सार

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा को सिर्फ पार्टी से निलंबित किया गया। उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

नई दिल्ली। एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने दावा किया है कि पैगंबर मुहम्मद पर उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी (Prophet Remark Row) ने भारत को शर्मनाक स्थिति में पहुंचा दिया है, इससे खाड़ी देशों में भारत के प्रति आक्रोश पैदा हुआ है।

ओवैसी ने कहा कि भारत ने चेहरा खो दिया है। देश की विदेश नीति नष्ट हो गई। नूपुर शर्मा को सिर्फ निलंबित किया गया। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं हुई? उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? मेरी मांग है कि नूपुर शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए। 

बीजेपी का हिस्सा बन गया विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि क्या विदेश मंत्रालय बीजेपी का हिस्सा बन गया है? अगर खाड़ी देशों में भारतीय नागरिकों के खिलाफ हेट क्राइम और हिंसा होती है तो आप क्या करेंगे? ओवैसी ने कहा कि भाजपा जानबूझकर अपने प्रवक्ताओं को भड़काऊ बयान देने के लिए भेजती है। जब अंतरराष्ट्रीय मंच पर आलोचना का सामना करना पड़ा तो उन्हें कार्रवाई करनी पड़ी। 

10 दिन पहले क्यों नहीं हुई कार्रवाई
ओवैसी ने कहा कि यह कार्रवाई 10 दिन पहले क्यों नहीं की गई? हमने मांग की तो कार्रवाई नहीं हुई। हमारी आवाज नहीं सुनी गई, जब खाड़ी देशों में आक्रोश बढ़ा तो कार्रवाई की गई। मैंने पहले प्रधानमंत्री से अपील की थी, लेकिन वह नहीं झुके। खाड़ी में मामला तूल पकड़ने के बाद कार्रवाई की गई। यह काम जल्दी किया जाना चाहिए था। भाजपा को यह महसूस करने में 10 दिन लग गए कि उनके प्रवक्ता ने मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने वाली बात कही है।

यह भी पढ़ें- OIC को भारत ने दिया करारा जवाब, कहा- सामने आया विभाजनकारी एजेंडा, बंद करें सांप्रदायिक दृष्टिकोण आगे बढ़ाना 

10 दिन पहले टीवी डिबेट में की थी टिप्पणी
बता दें कि भाजपा की निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में 10 दिन पहले पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी की थी। इसके चलते देश में विरोध प्रदर्शन और हिंसा की घटनाएं हुईं। इसके साथ ही कई मुस्लिम देशों ने उग्र प्रतिक्रिया दी। विवाद बढ़ने पर भाजपा ने रविवार को नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को निलंबित कर दिया और बयान जारी किया कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धार्मिक व्यक्तित्व के अपमान की कड़ी निंदा करती है।

यह भी पढ़ें- Prophet Remark Row: शहबाज शरीफ के बयान पर भारत का करारा जवाब, पहले अपने गिरेबान में झांके पाकिस्तान