सार
पंजाब में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले बिजली संकट ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार को झटका दे दिया है। बिजली कटौती को लेकर पूरे पंजाब में आक्रोश है। शनिवार को आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया।
चंडीगढ़. पंजाब में बिजली संकट ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के सामने 'राजनीति संकट' खड़ा कर दिया है। इसे लेकर पूरे प्रदेश में आक्रोश दिखाई दे रहा है। शनिवार आम आदमी पार्टी(AAP) ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के फॉर्म हाउस के बाहर जबर्दस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई। पुलिस ने AAP सांसद भगवंत मान और MLA हरपाल चीमा को हिरासत में लिया है। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने पुलिस ने पानी की बौछारें छोड़ीं।
बसपा भी कर चुकी है वार
बिजली संकट को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी शनिवार को पंजाब सरकार पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि पंजाब में बिजली संकट से आमजीवन, उद्योग-धंध और खेती-किसान पर बुरा असर पड़ा है। इससे साबित होता है कि कांग्रेस अपासी गुटबाजी के चक्कर में जनहित भूल गई है। बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन किया है।
यह भी पढ़ें
कैप्टन को करंट: बिजली संकट से फूटा गुस्सा, सिद्धू का तंज-ठीक से काम करें, तो पावर कट की जरूरत क्या
महाराष्ट्र में कोयले के ठेके से गठबंधन में दरार, BJP ने लिखा-कांग्रेस सिर्फ भ्रष्टाचार जानती है
कृषि कानून पर पवार के नरम रुख का तोमर ने किया स्वागत- आपत्ति वाले मुद्दों पर विचार होगा, टिकैत भी झुके