School Closed: 9 और 10 अगस्त को लगातार आपको दो दिनों का सार्वजनिक अवकाश मिलने वाला है। ऐसे में सारे स्कूल,कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे।

Public Holiday: अगस्त की शुरुआत के साथ ही त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है। त्योहारों के मौके पर बच्चे और बड़े सभी छुट्टी का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अगर आप भी छुट्टियों का इंतजार कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए खास है। कल से दो दिनों तक लगातार सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दौरान सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है।

लगातार दो दिनों का सार्वजनिक अवकाश

इस बार अगस्त की छुट्टियों की शुरुआत रक्षाबंधन से हो रही है। 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है, जो शनिवार के दिन पड़ रहा है। इसके बाद रविवार की साप्ताहिक छुट्टी भी है। ऐसे में बच्चों और कामकाजी लोगों को दो दिनों का लंबा वीकेंड मिलेगा। ऐसे में आप अपने दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं या फिर अपने परिवार के साथ वक्त बीता सकते हैं।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना ठप: 650 प्राइवेट अस्पतालों ने बंद किया कैशलेस इलाज, मणिपुर-राजस्थान-जम्मू-कश्मीर में भी यही हाल

क्यों मनाते हैं रक्षाबंधन?

रक्षाबंधन हिंदू धर्म का एक खास त्योहार है जो भाई और बहन के रिश्ते को मनाने के लिए होता है। यह त्योहार सावन के महीने की पूर्णिमा यानी पूरा चांद निकलने वाले दिन मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके खुश रहने और तरक्की करने की दुआ करती हैं। वहीं भाई अपनी बहन की सुरक्षा करने का वादा करते हैं और उन्हें उपहार देकर अपना प्यार दिखाते हैं।