सार
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि वैक्सीन के पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ प्रशासनिक अधिकारी, आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों, सुरक्षा बलों और नगरपालिका श्रमिकों को भी शामिल किया जाए।
अमृतसर. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि वैक्सीन के पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ प्रशासनिक अधिकारी, आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों, सुरक्षा बलों और नगरपालिका श्रमिकों को भी शामिल किया जाए।
कैप्टन ने अपने पत्र में यह भी पूछा है कि सरकार यह स्पष्ट करे कि वह कोरोना वैक्सीन के लिए फंड देगी या नहीं। इसके अलावा पहले चरण के टीकाकरण में प्राथमिकता के लिए इस्तेमाल होने वाले सिद्धांतों पर स्पष्टीकरण मांगा है।
राज्य को मिले प्राथमिकता
सीएम ने अपने खत में लिखा, जनसंख्या की आयु और बड़ी संख्या में सहरुग्णता रोगियों की वजह से पंजाब की उच्च मृत्यु दर को देखते हुए राज्य को टीकाकरण के लिए प्राथमिकता दी जाए।