सार
सोमवार को दोनों प्रतिद्वंद्वी एक ही क्षेत्र में आमने-सामने हो सकते हैं। हालांकि, प्रशासन ने दोनों के कार्यक्रमों के रूट अलग होने पर राहत की सांस ली है लेकिन सभी अधिकारी पहले से अलर्ट कर दिए गए हैं।
Rahul Gandhi Vs Smriti Irani: भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर राहुल गांधी यूपी पहुंचे हैं। सोमवार को राहुल गांधी अपने चुनाव क्षेत्र अमेठी में यात्रा को लेकर प्रवेश करेंगे। उधर, अमेठी की चार दिवसीय यात्रा के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी सोमवार को पहुंच रही हैं। स्मृति ईरानी ने बीते लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी में हराया था। सोमवार को दोनों प्रतिद्वंद्वी एक ही क्षेत्र में आमने-सामने हो सकते हैं। हालांकि, प्रशासन ने दोनों के कार्यक्रमों के रूट अलग होने पर राहत की सांस ली है लेकिन सभी अधिकारी पहले से अलर्ट कर दिए गए हैं।
पांच साल बाद दोनों नेता अमेठी में एक साथ
अमेठी लोकसभा क्षेत्र का राहुल गांधी ने करीब डेढ़ दशक तक प्रतिनिधित्व किया है। राहुल गांधी को बीते 2019 के लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। राहुल गांधी, बीजेपी नेता व वर्तमान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे। स्मृति ईरानी पांच साल से अमेठी की सांसद हैं। जबकि राहुल गांधी अपने दूसरे संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड से चुनाव जीत गए थे। राहुल फिलहाल वायनाड से सांसद हैं। 2019 में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी और स्मृति ईरानी, एक साथ अमेठी लोकसभा क्षेत्र में रहे हैं लेकिन पांच साल बाद एक बार फिर दोनों एक साथ अमेठी में होंगे। राहुल अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर पहुंच रहे हैं तो स्मृति ईरानी विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा अपने लोकसभा क्षेत्र में नवनिर्मित आवास के गृह प्रवेश के लिए आ रही हैं। हालांकि, बीच में 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान भी दोनों नेता एक ही डेट पर अमेठी में थे।
क्या है स्मृति ईरानी का कार्यक्रम?
स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी चार दिनों के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र में रहेंगी। वह कई गांवों में जनसंपर्क करने के अलावा 22 फरवरी को अपने नवनिर्मित आवास के गृह प्रवेश में सम्मिलित होंगी। स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव में यह कहा था कि वह अमेठी में अपना एक घर बनाएंगी और वहीं निवास करेंगी।
राहुल गांधी का रोड शो और जनसभा
राहुल गांधी का अमेठी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रोड शो है और इसके बाद अमेठी कस्बा में रोड शो के अलावा जनसभा भी है।
यह भी पढ़ें: