सार

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में होने वाली अपनी सभी रैलियों को स्थगित कर दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा, इसलिए रैलियों को वह स्थगित कर रहे हैं। राहुल ने अन्य राजनीतिक दलों से भी ऐसा करने की अपील की है। 
 

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में होने वाली अपनी सभी रैलियों को स्थगित कर दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा, इसलिए रैलियों को वह स्थगित कर रहे हैं। राहुल ने अन्य राजनीतिक दलों से भी ऐसा करने की अपील की है। 

पढ़िए राहुल का ट्वीट

कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा

देश में कोविड की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है। संक्रमण तेजी से लोगों को शिकार बना रहा। पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 2 लाख 60 हजार 533 पाॅजिटिव मिले। कोरोना संक्रमितों की संख्या रोज-ब-रोज बढ़ती ही चली जा रही है। शनिवार को 1492 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान भी गई। भारत में संक्रमण का प्रतिशत इतना तेज है कि आने वाले दिनों में वह अन्य देशों को काफी पीछे छोड़ देगा।

पश्चिम बंगाल में अभीतक 10 हजार से अधिक मौतें

पश्चिम बंगाल में 651508 कोविड पाॅजिटिव अबतक मिल चुके हैं। पिछले 24 घंटों में यहां 7713 पाॅजिटिव केस मिले। अबतक यहां 10540 मौतें हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की जान गई है। जबकि 3426 एक दिन में ठीक भी हुए हैं। 

Read this also: 

Covid 19: लाकडाउन पर दो अलग-अलग ट्वीट पर ट्रोल हुए गहलोत

संक्रमण का अपना ही रिकार्ड तोड़ रहा कोविड वायरस, रिकार्ड 2.60 लाख केस मिले

जेईई मेन्स की परीक्षा स्थगित, रेमेडेसिविर का प्रोडक्शन होगा डबल...जानिए आज के कई महत्वपूर्ण फैसले