Rahul Gandhi Fraud Allegation: दिल्ली लीगल कॉन्क्लेव में राहुल गांधी ने दावा किया कि भारत में चुनाव प्रणाली खत्म हो चुकी है। लोकसभा चुनाव में धांधली हुई। उनके पास चुनाव फर्जीवाड़े का पक्का सबूत है, जिसे जल्द पेश करेंगे।

Annual Legal Conclave 2025: दिल्ली में आयोजित वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव 2025 (Annual Legal Conclave 2025) में शनिवार को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भारत में चुनाव प्रणाली खत्म हो गई है। चंद दिनों में साबित कर देंगे कि लोकसभा चुनाव में धांधली हुई।

राहुल गांधी का दावा-15 सीटों पर धांधली होती तो वह नहीं बनते पीएम

भारत में चुनाव प्रणाली पहले ही खत्म हो गई है। यह सच्चाई है। कृपया एक बात याद रखें। भारत के प्रधानमंत्री बहुत कम बहुमत वाले प्रधानमंत्री हैं। अगर 10- 15 सीटों पर धांधली हुई होती तो वह भारत के प्रधानमंत्री नहीं होते। हमें शक है कि असल में यह संख्या 70-80-100 के करीब है। अगर 15 सीटों पर धांधली होती तो वह भारत के पीएम नहीं होते। हम आने वाले चंद दिनों में यह आपको साबित करने जा रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है। हम साबित करेंगे कि कैसे लोकसभा चुनाव में धांधली की जा सकती है और की गई है।

Scroll to load tweet…

लोकसभा चुनाव चुराया गया

कांग्रेस नेता ने कहा, "हमारे पास ऐसे सबूत हैं जिससे पूरे देश को दिखा देंगे कि चुनाव आयोग जैसी संस्था मौजूद ही नहीं है। यह गायब हो गई है। इस सबूत को खोजने में हमें 6 महीने लगातार काम करना पड़ा है। आप बिना किसी संदेह के देखेंगे कि कैसे लोकसभा चुनाव चुराया जाता है। 6.5 लाख मतदाता वोट करते हैं और उनमें से 1.5 लाख मतदाता फर्जी होते हैं।"

Scroll to load tweet…

अरुण जेटली ने दी धमकी

राहुल गांधी ने कहा, "मैं राजा नहीं हूं, राजा बनना भी नहीं चाहता हूं। मैं राजा के कॉन्सेप्ट के खिलाफ हूं।" उन्होंने कहा, "मुझे याद है जब मैं कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहा था, तो अरुण जेटली जी को मुझे धमकाने के लिए भेजा गया था। उन्होंने मुझसे कहा था, अगर आप सरकार का विरोध करते रहे और कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ते रहे, तो हमें आपके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। मैंने उनकी तरफ देखा और कहा, मुझे नहीं लगता कि आपको पता है कि आप किससे बात कर रहे हैं।"

Scroll to load tweet…