हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक के साथ कथित तौर पर बलात्कार और उसकी निर्मम हत्या की घटना की निंदा करते हुए कहा कि वह इससे स्तब्ध हैं

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक के साथ कथित तौर पर बलात्कार और उसकी निर्मम हत्या की घटना की निंदा करते हुए कहा कि वह इससे स्तब्ध हैं।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''मैं डॉक्टर के साथ बलात्कार और उनकी हत्या की जघन्य घटना से स्तब्ध हूं। कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के साथ इस तरह की हिंसा कैसे कर सकता है, यह अकल्पनीय है। ''गांधी ने कहा, ''दुख की इस घड़ी में पीड़िता के परिवार के साथ मेरी संवेदना है।'' 

Scroll to load tweet…


मीडिया में आई खबरों के अनुसार सरकारी अस्पताल में सहायक पशुचिकित्सक जब बुधवार की रात हैदराबाद में अपने घर लौट रही थीं तभी अज्ञात लोगों ने उन्हें कथित रूप से अगवा कर लिया। उनका शव जली हुई अवस्था में मिला।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)