सार

केंद्र की मोदी-2 सरकार ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं। जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्री 100 दिन के कामकाज की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा। 

नई दिल्ली. केंद्र की मोदी-2 सरकार ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं। जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्री 100 दिन के कामकाज की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा। 

राहुल ने ट्वीट किया, ''मोदी सरकार को विकास रहित 100 दिन के लिए बधाई। लोकतंत्र की निरंतर हत्या, आलोचना रोकने के लिए मीडिया पर शिकंजा कसना, नेतृत्व-दिशा और योजनाओं में स्पष्ट कमी। संकट में घिरी हमारी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इन सबकी इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरत है।'' 

इससे पहले कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि मंदी की वजह से नौकरियां चली गईं। प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि अर्थव्यवस्था की ऐसी स्थिति क्यों है? 

ये जश्न बर्बादी के जश्न जैसा- प्रियंका
इससे पहले प्रियंका गांधी ने भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, ''भाजपा सरकार सौ दिन का जश्न मनाने जा रही है। लेकिन ऑटो सेक्टर, ट्रांसपोर्ट सेक्टर, माइनिंग सेक्टर को तो ये जश्न बर्बादी के जश्न जैसा लगेगा। हर सेक्टर से एक के बाद एक प्लांट बंद होने और नौकरियाँ जाने की खबर आ रही हैं।