सार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए कृषि कानून के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ एक बार फिर से हमला बोला है। पंजाब के मोगा में खेती बचाओ यात्रा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 'अगर सरकार को ये बिल पास करना ही था तो सबसे पहले लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा करनी चाहिए थी।'
नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए कृषि कानून के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ एक बार फिर से हमला बोला है। पंजाब के मोगा में खेती बचाओ यात्रा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 'अगर सरकार को ये बिल पास करना ही था तो सबसे पहले लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा करनी चाहिए थी।' इसके साथ ही राहुल ने कहा कि 'किसानों को गारंटी दी कि जिस दिन कांग्रेस सत्ता में आई तो उस दिन इन तीनों काले कानूनों को खत्म कर देगी और कूड़ेदान में फेंक देगी।'
किसानों के साथ खड़ी है कांग्रेस: राहुल
कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि 'वो पंजाब के किसानों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि कांग्रेस देश भर के किसानों के साथ खड़ी है और कांग्रेस एक इंच भी अपने वादे से पीछे नहीं हटने वाली है।' राहुल गांधी ने कहा कि 'नरेंद्र मोदी सरकार एमएसपी (MSP) को खत्म करना चाहती है और चाहती है कि खेती का पूरा बाजार अंबानी और अंडानी के हवाले कर दिया जाए, लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी।
राहुल ने सवाल उठाते हुए कहा कि 'यदि किसान इन नए कानूनों से खुश हैं तो देशभर में किसान प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं? पंजाब में किसान प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं? राहुल ने कहा कि कोरोना काल में इन तीन कानूनों को लागू करने की क्या जल्दबाजी थी?
किसान पर पड़ेगी मार: राहुल गांधी
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 'वो ये मानते हैं कि किसानों की उपज खरीदने के लिए बने मौजूदा सिस्टम में खामी है, लेकिन इस सिस्टम को सुधारने की जरूरत है, इसे नष्ट करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अगर ये सिस्टम नष्ट हो गया तो किसानों के पास कुछ नहीं बचेगा और किसान को सीधा अंबानी और अडानी से बात करनी पड़ेगी और इस बातचीत में किसान मारा जाएगा।'
अंबानी के नाम से मोदी सरकार पर राहुल ने साधा निशाना
राहुल गांधी ने एक बार फिर से अंबानी और अडानी का नाम लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 'देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है, लेकिन ये गलत है ये अंबानी और अडानी की सरकार है।' उन्होंने कहा कि 'नरेंद्र मोदी जी को अंबानी और अडानी चलाते हैं, जीवन देते हैं। इसके लिए मीडिया का इस्तेमाल किया जाता है।' राहुल ने कहा कि 'मोदी जी इनके लिए जमीन साफ करते हैं और ये मोदी जी को समर्थन देते हैं।'
इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने ट्रैक्टर यात्रा भी की।