राहुल गांधी के बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। असत्यापित वीडियो में एक मंदिर की सीढ़ियों पर रखे डोरमैट पर राहुल गांधी का फोटो लगाया गया है।

Viral Video: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का लोकसभा में हिंदू और हिंदुत्व को लेकर दिए गए बयान के बाद सदन से लेकर सोशल मीडिया तक बवाल मचा हुआ है। बीजेपी ने राहुल गांधी की टिप्पणियों को हिंदुओं का अपमान करार देते हुए आलोचना की है। राहुल गांधी के बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। असत्यापित वीडियो में एक मंदिर की सीढ़ियों पर रखे डोरमैट पर राहुल गांधी का फोटो लगाया गया है। तस्वीर के साथ उस पर हिंदुओं को हिंसक कहने की आलोचना की गई है। हालांकि, इस वीडियो या डोरमैट की सत्यता को एशियानेट न्यूज न वेरिफाई करता है न ही इसके कंटेंट को लेकर कोई दावा करता है।

सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। शेयर किए जा रहे वीडियो में महाराष्ट्र के एक मंदिर की सीढ़ियों पर डोरमैट को दिखाया जा रहा है। इस डोरमैट पर राहुल गांधी की तस्वीर दिख रही है। डोरमैट पर राहुल गांधी की तस्वीर के साथ यह लिखा है कि आपकी हिम्मत कैसे हुई हिंदुओं को हिंसक और छेड़खानी करने वाले कहने की?

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

लोकसभा के पहले सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू धर्म में साफ लिखा है, सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए। सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए। सत्य से नहीं डरना चाहिए। अहिंसा हमारा प्रतीक है। हिन्दुस्तान के इतिहास में तीन आधारभूत विचार हैं। मोदी जी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिन्दुस्तान ने किसी पर आक्रमण नहीं किया। उसका कारण है। क्योंकि ये देश अहिंसा का देश है। ये देश डर का देश नहीं है। हमारे सारे महापुरुषों ने अहिंसा की बात की। डर मिटाने की बात की। डरो मत, डराओ मत। दूसरी तरफ शिवजी कहते हैं डरो मत, डराओ मत, अभय मुद्रा दिखाते हैं। अहिंसा की बात करते हैं। त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं। राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस वाली हिंदुत्व विचारधारा को कोसते हुए कहा कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे 24 घंटे हिंसा...नफरत...असत्य बोलते हैं।

राहुल गांधी के बीजेपी और आरएसएस पर सीधा हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी खड़े हो गए। पीएम मोदी ने हमला बोलते हुए कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना एक गंभीर मुद्दा है।

सत्ता पक्ष द्वारा विरोध जताए जाने पर गांधी ने आगे कहा कि भाजपा और आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं हैं... आप हिंदू हो ही नहीं।

Scroll to load tweet…

बीजेपी ने सदन से लेकर सोशल मीडिया तक जताया विरोध

राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी ने मुखर होकर राहुल गांधी का विरोध करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर भी बीजेपी और उसके समर्थक लगातार राहुल गांधी की आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच राहुल गांधी के फोटो वाला एक डोरमैट शेयर किया जा रहा है। हालांकि, राहुल गांधी के फोटो वाले डोरमैट के वीडियो पर मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है। राहुल गांधी को हिंदु विरोधी बताने वाले इसकी तारीफ कर रहे हैं तो तमाम लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें:

आर्मस्ट्रांग मर्डर केस: हमलावरों ने तमिलनाडु बसपा प्रमुख की रूटीन स्टडी करने के साथ की थी पूरे इलाके की रेकी, प्लान बी भी था तैयार