सार

संसद में बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी के घायल होने पर बवाल, राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप। निशिकांत दुबे ने राहुल को लगाई फटकार, सारंगी को ICU में भर्ती कराया गया।

नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी के घायल होने से तनाव बढ़ गया। आरोप है कि उन्हें राहुल गांधी ने धक्का दिया। बाद में जब राहुल चोटिल सारंगी को देखने पहुंचे तो बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई।

गुंडागर्दी करते हो राहुल...बूढ़े को गिरा दिया

सांसद प्रताप सारंगी के चोटिल होने के बाद संसद परिसर में हंगामा मच गया। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी घायल सांसद सारंगी को देखने पहुंचे। जैसे ही राहुल गांधी वहां पहुंचे तो वहां मौजूद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। वीडियो में निशिकांत दुबे राहुल गांधी से कहते हैं- गुंडागर्दी करते हो...बूढ़े को गिरा दिया, क्या राहुल क्या तुम्हें शर्म नहीं आती है?

राहुल गांधी बोले- मैंने नहीं, इन्होंने मुझे धक्का दिया

वीडियो में जब निशिकांत दुबे राहुल गांधी पर आरोप लगाते हैं तो राहुल अपने बचाव में कहते हैं- मैंने नहीं, इन्होंने मुझे धक्का दिया। इसके बाद राहुल गांधी फौरन वहां से निकल गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी के माथे पर चोट आई है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया है। अस्पताल ले जाने से पहले सारंगी ने कहा- मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, तभी राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिरा। इसके बाद मैं भी गिर गया और चोट लगी।

बीजेपी सांसद बोलीं- राहुल मेरे करीब आकर खड़े हुए

नगालैंड से BJP की सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने कहा-राहुल गांधी मेरे बहुत करीब आकर खड़े हो गए थे। इससे मैं बहुत ज्यादा अनकम्फर्टेबल हो गई थी। मुझे अच्छा नहीं लगा। इसके बाद राहुल जोर-जोर से चिल्लाने लगे। जो कुछ भी हुआ, अच्छा नहीं है। बहुत दिल दुखा है। एक सांसद को दूसरे की रेस्पेक्ट करना चाहिए। एक महिला सांसद के साथ राहुल गांधी का ये रवैया बिल्कुल भी सही नहीं है। मैंने इसकी शिकायत की है।

ये भी देखें : 

संसद में बीजेपी सांसद के घायल होने पर रिजिजू बोले-ऐसा नहीं कि हमारे सांसद कमजोर