सार

रेप इन इंडिया बयान पर हो रहे भाजपा सांसदों के विरोध के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जवाब दिया। राहुल ने कहा, मैं अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगूंगा। राहुल ने कहा, मेरे पास वीडियो क्लिप है।

नई दिल्ली. रेप इन इंडिया बयान पर हो रहे भाजपा सांसदों के विरोध के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जवाब दिया। राहुल ने कहा, मैं अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगूंगा। राहुल ने कहा, मेरे पास वीडियो क्लिप है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली को रेप कैपिटल बता रहा हैं। मैं इसे ट्वीट करूंगा, जिससे सभी इसे देख सकें। 

राहुल ने कहा, यह विरोध भाजपा नागरिकता संसोधन विधेयक का पूर्वोत्तर में हो रहे विरोध से ध्यान भटकाने के लिए कर रही है। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर एक शब्द नहीं बोलते।

राहुल ने क्या कहा था? 
गुरुवार को झारखंड के गोड्डा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे राहुल ने कहा, नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया का नारा दिया था। लेकिन अब हम कहीं भी देखते हैं, तो हर जगह रेप इन इंडिया नजर आता है। उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी के विधायक महिला के साथ दुष्कर्म करते हैं, उसके बाद उसका एक्सीडेंट हो जाता है। मोदी एक शब्द नहीं बोलते।