सार

भाषण दे रहे अपने प्रदेश अध्यक्ष को रोकते हुए राहुल गांधी ने माइक थाी और जोरदार तरीके से उन्होंने चिल्लाया: अलविदा केसीआर।

Rahul Gandhi shouted Alvida KCR: तेलंगाना में दो दिनों बाद वोटिंग होनी है। वोटिंग के पहले सभी दलों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। रविवार को एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव पर कटाक्ष करते हुए उन पर जमकर हमला बोला। भाषण दे रहे अपने प्रदेश अध्यक्ष को रोकते हुए राहुल गांधी ने माइक थाी और जोरदार तरीके से उन्होंने चिल्लाया: अलविदा केसीआर।

राहुल गांधी अपनी रैली में चुटीली टिप्पणी से सबको हंसा रहे

राहुल गांधी की रैली का एक वीडियो शेयर किया गया है। कामारेड्डी में एक रैली राहुल गांधी माइक थामते हुए बाय-बाय केसीआर कहते हैं। रविवार को राज्य में कई रैलियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीआरएस और भाजपा दोनों पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस आगामी चुनावों में जीत हासिल करने जा रही है।

क्या कहा राहुल गांधी ने रैली में?

राहुल गांधी ने कहा कि आज तेलंगाना में 'दोराला सरकार' (सामंती सरकार) और 'प्रजला सरकार' (जनता की सरकार) के बीच लड़ाई है। आपके मुख्यमंत्री पूछ रहे हैं कि कांग्रेस ने क्या किया है। सवाल यह नहीं है कि कांग्रेस ने क्या किया है, सवाल यह है कि केसीआर ने क्या किया है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में हर कोई जानता है कि कांग्रेस चुनाव जीतने जा रही है। कांग्रेस भारी बहुमत के साथ चुनाव जीतने जा रही है।

भाजपा का भी उड़ाया मजाक

भाजपा के उस चुनावी वादे कि वह सत्ता में आने पर पिछड़ी जाति के नेता को अपना मुख्यमंत्री बनाएगी, का मजाक उड़ाते हुए गांधी ने कहा, “भाई, आप पहले दो प्रतिशत वोट हासिल करें और फिर (किसी को मुख्यमंत्री बनाने) के बारे में बात करें।”

राहुल गांधी ने वादा किया कि अगर पार्टी राज्य में सत्ता में आई तो कांग्रेस द्वारा दी गई छह गारंटियों को पहली ही कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी जाएगी। कांग्रेस ने कई मौकों पर कहा है कि उसके मुख्यमंत्री और कैबिनेट 9 दिसंबर को शपथ लेंगे जिस दिन 2009 में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने अलग तेलंगाना के गठन की घोषणा की थी। इस दिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया का जन्मदिन भी है।

यह भी पढ़ें:

तेलंगाना में रोड शो के साथ पीएम मोदी ने किया चुनाव अभियान का समापन, हैदराबाद में जमकर लगे मोदी के जयकारे