सार
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल रविवार (28 अप्रैल) को ओडिशा के केंद्रपाड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और बीजेडी पर जमकर हमला किया।
राहुल गांधी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल रविवार (28 अप्रैल) को ओडिशा के केंद्रपाड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और बीजेडी पर जमकर हमला किया। हालांकि, यहां की समझने वाली ये है कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लचिलाती गर्मी में एक दिन में 4 रैलियां समेत कई रोड शो कर रहे हैं, वहीं राहुल गांधी एक दिन में अधिकतम 2 रैलियां संबोधित करते हैं और वह भी हर दिन नहीं। वहीं राहुल गांधी केंद्रपाड़ा चले गए, जो बहुत अजीब बात है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि केंद्रपाड़ा वो जगह है, जहां कांग्रेस मात्र 1 बार लोकसभा चुनाव जीती है, वो भी आज से 74 साल पहले साल 1952 में।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 17 आम चुनावों में मिली मात्र 1 जीत के बावजूद केंद्रपाड़ा का दौरा कर लिया। उन्हें इस बात का जरा सा भी ख्याल नहीं रहा कि इस सीट का प्रतिनिधित्व बीजू पटनायक ने तीन बार किया है, इसलिए यह बीजद का गढ़ रहा है। इसके अलावा 2009 और 2014 (बैजयंत पांडा) और 2019 (अनुभव मोहंती) जीतने वाले बीजद उम्मीदवार दोनों अब भाजपा में हैं। इस तरह से बीजेपी की स्थिति कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा मजबूत दिख रही है।
ओडिशा राज्य में चुनाव चौथे चरण यानी 13 मई से पहले शुरू नहीं होगा। वहीं केंद्रपाड़ा में सातवें और आखिरी चरण यानी 1 जून को मतदान होगा
ये भी पढ़ें: 'युवराज को सत्ता न मिलने से कम लोकतांत्रिक नहीं हो जाता भारत, वे देश को कर रहे बदनाम': नरेंद्र मोदी