सार

रेलमंत्री पीयूष गोयल रेलवे के जोन्स व डिविजन्स के ऑपरेशनल परफार्मेंस की समीक्षा रेलवे के टाॅप अफसर्स के साथ कर रहे थे।

नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कोरोना काल में जिंदगियों को बचाने के लिए रेलवे के किए गए कार्याें को इतिहास हमेशा याद रखेगा। पूरे देश में ऑक्सीजन का चेन मेन्टेन रखने के लिए भारतीय रेलवे का प्रयास सराहनीय रहा। 
रेलमंत्री पीयूष गोयल बुधवार को रेलवे के जोन्स व डिविजन्स के ऑपरेशनल परफार्मेंस की समीक्षा रेलवे के टाॅप अफसर्स के साथ कर रहे थे। रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए गोयल ने कहा कि रेलवे ने जिस सर्वाेच्च नैतिक शक्ति के साथ काम किया वह सबके लिए नजीर है। 

बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ रोजगार भी पैदा करना होगा

रेलमंत्री ने कहा कि कोविड काल में बेहतर करने के बाद अब आगे की चुनौतियों से निपटना है। हमको रेलवे में रोजगार के अवसर को और बढ़ाना है। 

रेलवे कोविड में जान गंवाने वाले कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञ

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राष्ट्र व रेलवे उन सभी रेल कर्मचारियों के लिए प्रति कृतज्ञ है जिन्होंने कोविड काल में देशसेवा करते हुए अपनी जान गंवाई।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस कोविड काल का गेमचेंजर

पीयूष गोयल ने कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस इस देश में कोविड की लड़ाई में गेमचेंजर साबित हुआ है। इससे देश के कोने कोने में जीवनदायिनी पहुंचाने में समय नहीं लगा जिससे महामारी को नियंत्रित करने में काफी मदद मिली। उन्होंने कहा कि रेलवे ने यह साबित किया है कि वह केवल व्यवसाय नहीं करता बल्कि जीवन को बचाने के लिए भी अपना बेस्ट दे सकता है। 

माल ढुलाई में दस प्रतिशत की वृद्धि 

पीयूष गोयल ने बताया कि रेलवे ने माल ढुलाई के लिए सामान्य वर्ष 2019-20 की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक की वृद्धि दर्ज की है। साल 2021-22 में भारतीय रेलवे की कुल लोडिंग 203.88 मिट्रिक टन रही है जो बीते वर्ष 184.88 एमटी से दस प्रतिशत अधिक है।