सार
रेलवे विभाग में नौकरी करने की मंशा रखने वाले युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि भारतीय रेल हर साल रेगुलर बेसिस पर वैकेंसीज निकालने की प्लानिंग कर रही है।
Railways Jobs. दक्षिण-मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर अनिल कुमार खंडेलवाल ने कहा है कि रेलवे अब हर साल रेगुलर बेसिस पर भर्तियां निकालने की प्लानिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के दौरान करीब 1.5 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। बताया कि रेलवे ने रिक्रूटमेंट के लिए नई तरह की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब हम हर साल रेगुलर बेसिर पर भर्तियां निकालेंगे क्योंकि हर साल रेलवे का इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑपरेशन बढ़ता जा रहा है।
क्यों हर साल की जाएगी रेलवे में भर्ती
सीनियर अधिकारी ने बताया कि जिस तरह से भारतीय रेल का नेटवर्क, ऑपरेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ रहा है, उसी हिसाब से भर्तियां भी होंगी। 20 जनवरी से करीब 5,696 लोको पायलट पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब इस तरह की भर्तियां हर साल जारी की जाएंगी ताकि रेलवे में स्टॉफ की कमी न होने पाए। अगर किसी वजह से हम किसी साल में रिक्रूटमेंट नहीं कर पाते हैं तो उन पदों को फिर से अगले साल भरा जाएगा।
तीन या चार साल में होती थी भर्ती
भारतीय रेलवे में सामान्य तौर पर तीन या चार साल के बाद ही भर्तियां निकाली जाती हैं। लेकिन अब रेलवे हर साल इस तरह की वैकेंसी निकालेगा और भर्तियां करेगा। पहली भर्ती के तौर पर करीब 6 हजार लोको पायलट की भर्ती कराई जा रही है। लेकिन इसी तरह से युवाओं को अब हर साल आवेदन करने का मौका मिलेगा। रेलवे ने खाली पदों के अलावा नई जरूरतों के लिए भी भर्तियां करने की प्लानिंग की है। माना जा रहा है प्रतिवर्ष अलग-अलग रेलवे जोन में इस तह की हजारों भर्तियां निकाली जाएंगी।
यह भी पढ़ें
PM मोदी से 29 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा करेगी जयपुर की छात्रा निलाशी शर्मा