सार

कुंभ मेले में मुफ़्त रेल यात्रा की खबरों को रेलवे ने निराधार बताया है। रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है और बिना टिकट यात्रा दंडनीय अपराध है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला (Maha Kumbh Mela) लगने जा रहा है। इसको लेकर ऐसी बातें फैलाई जा रहीं थी कि रेलवे मुफ्त में मेला की सैर कराएगी। जनरल डिब्बे में लोग बिना टिकट के यात्रा कर पाएंगे। अगर किसी को 200-250 किलोमीटर की यात्रा कर प्रयागराज जाना हो तो टिकट नहीं लेना होगा।

रेल मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी कर सच्चाई सामने रख दी है। रेलवे ने इस तरह के दावों को "निराधार" बताकर खारिज कर दिया है। कहा है कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति दी जाएगी।

निराधार और भ्रामक हैं मुफ्त यात्रा की खबरें

रेलवे ने कहा, "भारतीय रेलवे के संज्ञान में आया है कि कुछ मीडिया आउटलेट ऐसी रिपोर्ट प्रसारित कर रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति दी जाएगी। भारतीय रेलवे इन रिपोर्टों का खंडन करता है। ये पूरी तरह से निराधार और भ्रामक हैं।"

महाकुंभ मेले के दौरान मुफ्त यात्रा का प्रावधान नहीं

रेल मंत्रालय ने कहा, "इंडियन रेलवे के नियमों के तहत वैध टिकट के बिना यात्रा करना सख्त वर्जित है। यह दंडनीय अपराध है। महाकुंभ मेले या किसी अन्य अवसर के दौरान मुफ्त यात्रा का कोई प्रावधान नहीं है।"

रेलवे ने महाकुंभ के दौरान यात्रियों के लिए बिना किसी परेशानी के यात्रा की सुविधा देने की बात कही है। रेलवे ने कहा, "यात्रियों के बड़ी संख्या में आने का अनुमान है। इसे देखते हुए विशेष होल्डिंग क्षेत्रों, अतिरिक्त टिकट काउंटरों और अन्य जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है।"

बता दें कि महाकुंभ मेला 12 साल में एक बार लगता है। इस दौरान करोड़ों लोगों के प्रयागराज आने की उम्मीद है। यह मेला 14 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। इस दौरान भक्त त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे। यहां गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियां मिलती हैं।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ 2025: योगी सरकार का भगीरथ प्रयास: संगम पर मां गंगा एक धारा में प्रवाहित