सार

हाल ही में कन्नूर में नौकरी का झांसा देकर करोड़ों की ठगी के बाद रेलवे ने नया पोस्टर जारी किया है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि रेलवे में नौकरी इतनी आसानी से नहीं मिल सकती।

कन्नूर: रेलवे ने कहा है कि रेलवे में नौकरी इतनी आसानी से नहीं मिल सकती। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि रेलवे में नियुक्तियां योग्यता के आधार पर और कानूनी रूप से ही होती हैं। पालक्काड डिवीजन ने फेसबुक पर जारी पोस्टर में यह बात कही है। हाल ही में कन्नूर में नौकरी का झांसा देकर करोड़ों की ठगी के बाद रेलवे ने नया पोस्टर जारी किया है। 

रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि पैसे देकर नौकरी दिलाने के लिए कोई बिचौलिया नहीं है। रेलवे भर्ती बोर्ड की साइट पर जब भी कोई नई वैकेंसी आती है तो सबसे पहले यह चेतावनी पोस्टर दिखाया जाता है। रेलवे में नौकरी केवल योग्यता के आधार पर ही मिलती है। किसी भी संदेह के लिए हेल्प लाइन नंबर 182 पर कॉल करने का निर्देश दिया गया है।

रेलवे में नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में तलशेरी के पूर्व ब्लॉक पंचायत सदस्य के. शशि (65) को पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था। इस तरह नौकरी का झांसा देकर उम्मीदवारों से पांच करोड़ रुपये से अधिक की वसूली करने की शिकायत पर पुलिस विभाग जांच कर रहा है। आरपीएफ इंटेलिजेंस ने भी इस ठगी में रेलवे कर्मचारियों या अधिकारियों की संलिप्तता की जांच शुरू कर दी है।

युवती को भरपूर जूस और फल देकर गले से हार निकलने का इंतजार; तिरूर पुलिस को मिली 'गवाही'

40 में से 32 वोट पाकर निदा शहीर बनीं कोंडोट्टी की सबसे कम उम्र की नगरपालिका अध्यक्ष

सर, फ्यूज मत हटाना, पैसे रख दिए हैं, अब उन्हें ऐसा नहीं लिखना पड़ेगा, थोड़ी खुशी हुई- राहुल

एशियानेट न्यूज़ लाइव यूट्यूब पर देखें