सार

पिटाई से गंभीर हुए दोनों मुस्लिम युवकों को पहले गौरक्षकों ने पुलिस के पास कार्रवाई के लिए पहुंचाया था लेकिन उनकी हालत देख पुलिस ने मेडिकल कराने या अस्पताल पहुंचाने की बजाय उनको वहां से भगा दिया।

Rajasthan Muslim youths lynched in Haryana: हरियाणा में राजस्थान के दो मुस्लिम युवकों को गौ रक्षकों ने पीट-पीटकर मार डाला था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिसिया कार्रवाई के डर से दूर ले जाकर दोनों शवों को उनकी ही बोलेरो में रखकर आग के हवाले कर दिया। हालांकि, चेसिस नंबर से दोनों मुस्लिम युवकों की पहचान हो गई है। एक न्यूज चैनल को मिली जानकारी के अनुसार, पिटाई से गंभीर हुए दोनों मुस्लिम युवकों को पहले गौरक्षकों ने पुलिस के पास कार्रवाई के लिए पहुंचाया था लेकिन उनकी हालत देख पुलिस ने मेडिकल कराने या अस्पताल पहुंचाने की बजाय उनको वहां से भगा दिया।

टैक्सीचालक ने दी है जानकारी...

राजस्थान के मुस्लिम युवकों पर हमले के बारे में पुलिस को आरोपी टैक्सी चालक रिंकू सैनी ने बताया कि गौरक्षकों ने दोनों मुस्लिम युवकों को अधमरा करने के बाद पुलिस के पास लेकर गए। वे लोग दोनों को हरियाणा के फिरोजपुर झिरका के नजदीकी थाने ले गए। गौरक्षक चाहते थे कि गाय तस्करी के आरोप में हरियाणा पुलिस जुनैद व नासिर को अरेस्ट करे। लेकिन उनकी हालत देखकर पुलिस घबरा गई और बिना देर किए उनको वहां से जाने दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार रिंकू सैनी ने बताया कि कुछ ही देर बाद जुनैद और नासिर की मौत हो गई। इसके बाद गौरक्षक समूह डर गया।

फिर शव को ठिकाने लगाने का बनाया प्लान...

जुनैद और नासिर की पिटाई से मौत हो जाने के बाद गौ रक्षकों का ग्रुप डर गया और अपने अन्य साथियों से संपर्क किया। इसके बाद सभी प्लान बनाया कि शवों को ठिकाने लगा देंगे। फिर दोनों शवों को बोलेरो में रखकर घटनास्थल से करीब 200 किलोमीटर दूर भिवानी लेकर गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार की सुबह बोलेरो सहित दोनों शवों को पेट्रोल डालकर जला दिया।

घटनास्थल से दूर लाश ठिकाने लगाया लेकिन...

दरअसल, गौ रक्षकों का ग्रुप इस बात को लेकर आश्वस्त हो गया कि घटनास्थल से काफी दूर उन्होंने शवों को ठिकाने लगा दिया है। लेकिन गाड़ी के चेसिस नंबर से पुलिस को सुराग हाथ लग गया। इसके बाद वह शवों को पहचान करा ली। कड़ियां जोड़ने के साथ मुख्य संदिग्ध या आरोपी बजरंग दल का मोनू मानेसर और रिंकू सैनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। पुलिस ने कई अन्य को भी आरोपी बनाया है। पुलिस का कहना है कि मोनू मानेसर इस घटना के दौरान मौका पर नहीं था लेकिन फोन से संपर्क में रहा है। पुलिस ने इस घटना में अनिल, श्रीकांत और लोकेश सिंगला को भी नामजद किया है। मोनू अभी भी फरार है।

क्या है पूरी घटना?

राजस्थान के दो मुस्लिम युवक, बीते दिनों हरियाणा में जले हुए पाए गए थे। राजस्थान पुलिस के सूत्रों के अनुसार, हरियाणा के नूंह में बुधवार रात गायों की तस्करी के संदेह में 25 वर्षीय नासिर और 35 वर्षीय जुनैद उर्फ जूना पर चार लोगों के एक समूह ने हमला किया था। पिटाई से वह दोनों अधमरे हो गए थे। मेडिकल सहायता समय से नहीं मिलने की वजह से उन्होंने कुछ ही घंटों में दम तोड़ दिया था। दोनों युवकों के मर जाने के बाद पिटाई करने वाले समूह ने उन शवों को ठिकाने लगा दिया। शवों को उनकी ही बोलेरो में रखकर आग के हवाले कर दिया था।

यह भी पढ़ें:

सुप्रीम कोर्ट ने अडानी केस में जांच के लिए एक्सपर्ट्स के नाम सीलबंद लिफाफा में लेने से किया इनकार, सीजेआई बोले-पूरी ट्रांसपेरेंसी बरती जाएगी

शिवसेना और तीर-कमान हाथ से निकलने के बाद उग्र तेवर में दिखे उद्धव ठाकरे, चुनाव आयोग को बताया पीएम मोदी का गुलाम, शिंदे को सिंबल चोर