सार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुले तौर पर पाकिस्तान को धमकी दी है। उन्होंने कहा, "बार-बार सुझाव दे चुका हूं पाकिस्तान को भी. 1971 में पाकिस्तान को दो टुकड़े हो गए थे, और पाकिस्तान-बांग्लादेश बन गए थे। मैंने कहा 1971 की गलती मत दोहराना। नहीं तो पीओके का क्या होगा अच्छी तरह समझ लेना।"
नई दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुले तौर पर पाकिस्तान को धमकी दी है। उन्होंने कहा, "बार-बार सुझाव दे चुका हूं पाकिस्तान को भी. 1971 में पाकिस्तान को दो टुकड़े हो गए थे, और पाकिस्तान-बांग्लादेश बन गए थे। मैंने कहा 1971 की गलती मत दोहराना। नहीं तो पीओके का क्या होगा अच्छी तरह समझ लेना।" राजनाथ सिंह का वीडियो देखकर ट्विटर पर यूजर्स ने जय हिंद लिखा।
- उन्होंने कहा, "हमने बड़ी सावधानी बरती और पाकिस्तान या उसकी सेना पर हमला नहीं किया। हमने बालाकोट में केवल आतंकी प्रशिक्षण शिविरों को निशाना बनाया। पर अगर आगे ऐसा ही चलता रहा तो कुछ कहा नहीं जा सकता।"
- "पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति को वापस लेने को पचा नहीं सकता है। लेकिन पड़ोसी देश को इसे स्वीकार करना होगा।"