सार
एक नाबालिग लड़की से रेप के मामले में उम्रकैद की सजा भुगत रहे आसाराम बापू की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला लेगी। 80 वर्षीय आसाराम के वकील ने उनकी उम्र और बीमारी का हवाला देकर जमानत मांगी है। आसाराम बापू मई के शुरुआत में कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।
नई दिल्ली. जोधपुर जेल में बंद आसाराम बापू की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला देगी। आसाराम एक नाबालिग लड़की से रेप के जुर्म में सजा भुगत रहे हैं। 80 वर्षीय आसाराम के वकील ने उनकी उम्र और बीमारी का हवाला देकर जमानत मांगी है।
पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव हो गए थे आसाराम
आसाराम बापू मई के शुरुआत में कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। सांस में दिक्कत और बैचेनी के बाद उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराना पड़ा था।
अंतरिम जमानत कर दी गई थी खारिज
इससे पहले आसाराम की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। उनके वकील इससे पहले भी बीमारी के आधार पर जमानत मांग रहे हैं।
2013 में रेप के मामले में फंसे थे
आसुमल थाउमल हरपलानी उर्फ आसाराम बापू पर 2013 में रेप का आरोप लगा था। उन पर नरबलि और हत्या जैसे भी आरोप हैं। किसी समय आसाराम के प्रवचन सुनने लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती थी।