Kerala Onam Liquor Sales: ओणम पर केरल में शराब बिक्री ने रिकॉर्ड तोड़ा। 10 दिनों में 826 करोड़ की बिक्री हुई, जो पिछले साल से ज़्यादा है। अकेले उतरादम पर 137 करोड़ की शराब बिकी। कुछ दुकानों ने 1 करोड़ से ज़्यादा कमाई की।
दिल्ली: केरल में ओणम के दौरान शराब की बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल उतरादम तक के दस दिनों में शराब की बिक्री में ज़बरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है। ओणम के दिनों में कुल 826 करोड़ रुपये की शराब बिकी। पिछले साल इसी दौरान 776 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी। अकेले उतरादम के दिन ही 137 करोड़ रुपये की शराब बिक गई, जबकि पिछले साल उतरादम पर 126 करोड़ की बिक्री हुई थी। छह दुकानों में तो एक करोड़ से ज़्यादा की बिक्री हुई।
मनोरमा जंक्शन के सुपर प्रीमियम शॉप पर भी 67 लाख रुपये की शराब बिकी। पिछले साल के मुकाबले यह पाँच गुना ज़्यादा है। करुनागपल्ली आउटलेट पर सबसे ज़्यादा शराब बिकी। कोल्लम आश्रम और एडाप्पल आउटलेट दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। बेव्को के एमडी हर्षिता अत्तलूरी ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा के लिए ज़्यादा आउटलेट खोले गए थे और नए ब्रांड भी बाज़ार में उतारे गए थे, जिससे बिक्री बढ़ी।
