सार
Republic day rehearsal : गणतंत्र दिवस की परेड का फुल रिहर्सल आज यानी रविवार को हुआ। इसका वीडियो सरकार ने जारी किया है। इसमें भारतीय नौसेना के जवानों को नई दिल्ली के विजय चौक पर रिहर्सल के दौरान एक बॉलीवुड गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में नौसेना की वर्दी पहने और राइफलें पकड़े हुए जवान फिल्म 'अपना देश' के गीत 'दुनिया में लोगों को' की धुन पर थिरक रहे हैं।
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह ( Republic Day Celebrations) से पहले रविवार 23 जनवरी को नई दिल्ली में राजपथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल परेड हुई। इस दौरान राजपथ पर नेवी के जवान फिल्मी गीत की धुन पर थिरकते नजर आए। यह वीडियो MyGovIndia के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। इस वीडियो में भारतीय नौसेना के जवानों को नई दिल्ली के विजय चौक पर रिहर्सल के दौरान एक बॉलीवुड गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। 2.25 मिनट लंबे इस वीडियो को दोपहर 3 बजे तक करीब 3.74 लाख बार देखा जा चुका था। कारोबारी आनंद्र महिंद्रा ने भी इस वीडियो को ट्विटर पर रिट्वीट किया है।
अभ्यास में बजा गीत समारोह का हिस्सा नहीं
इसके कैप्शन में लिखा है- क्या नजारा है! यह वीडियो निश्चित रूप से आपके रोंगटे खड़े कर देगा! क्या आप हमारे साथ भव्य 73वें गणतंत्र दिवस समारोह को देखने के लिए तैयार हैं? अभी पंजीकरण करें और आज ही ई-सीट बुक करें! वीडियो में नौसेना की वर्दी पहने और राइफलें पकड़े हुए जवान फिल्म 'अपना देश' के गीत 'दुनिया में लोगों को' की धुन पर थिरक रहे हैं। इस गीत की धुन आरडी बर्मन ने तैयार की थी, जबकि उसे गाया था उन्होंने खुद और उनकी पत्नी और गायिका आशा भोंसले ने। सरकार की तरफ से किए गए ट्वीट में जो गीत बज रहा है, दरअसल, वह अभ्यास का हिस्सा है। सूत्रों का कहना है कि यह गीत गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा नहीं है। आम तौर पर दिन की शुरुआत में वार्म अप करने के लिए यह गीत बजाया गया था।
पैराशूट रेजीमेंट नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म व राइफल से लैस होगी
गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर मेजर जनरल आलोक कक्कड़ ने बताया कि इस बार भारतीय सशस्त्र बलों की 8 टुकड़ियां शामिल होंगी। इसमें थल सेना की 6 और एयरफोर्स व नौसेना की एक-एक टुकड़ी शामिल होगी। पैराशूट रेजीमेंट की टुकड़ी नई टैवर राइफलों के साथ नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म पहनेगी। पैराशूट रेजिमेंट की टुकड़ी के कमांडर मेजर विशेष ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म पहनना एलीट फोर्स पैराशूट रेजिमेंट के लिए बहुत गर्व का क्षण होगा।
लगातार दूसरे साल कोई विदेशी अतिथि नहीं
पिछले साल की तरह, देश भर में COVID-19 मामलों में तेज उछाल के बीच नई दिल्ली में राजपथ पर भव्य गणतंत्र दिवस समारोह का कार्यक्रम छोटा किया गया है। इस बार लगातार दूसरे साल कोई विदेशी अतिथि समारोह में नहीं होगा। इस साल 26 जनवरी की परेड में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी 70-80 प्रतिशत घटाकर लगभग 5,000-8,000 कर दी गई है। पिछले साल की परेड में लगभग 25,000 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी।
यह भी पढ़ें
Republic Day Parade 2022 : क्या आप गणतंत्र दिवस परेड देखना चाहते हैं? तो यहां जानिए कहां और कितने में मिलेगी
Republic Day 2022: इस बार दिखाई देंगी केवल 12 राज्यों की झांकियां, राजपथ पर 24 हजार लोगों की होगी एंट्री