सार
Republic Day 2025: 76वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान भारत की सैन्य क्षमता दिखाई गई। परेड में ब्रह्मोस, प्रलय और आकाश जैसे मिसाइलों के साथ ही पिनाका रॉकेट सिस्टम प्रदर्शित किए गए।
पहली बार नजर आया प्रलय मिसाइल सिस्टम
परेड में पहली बार कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल प्रलय का प्रदर्शन किया गया। इसका रेंज 150-500 किलोमीटर है। इसके लॉन्चर में दो मिसाइल होते हैं। ट्रक पर लोड होने के चलते इसे बेहद कम समय में युद्ध के मैदान में तैनात कर सकते हैं।
ब्रह्मोस मिसाइल
परेड में भारत के सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का प्रदर्शन किया गया। जमीन से जमीन, जमीन से समुद्र, समुद्र से जमीन और हवा से जमीन पर मार करने वाले इसके कई वर्जन हैं।
आकाश एयर डिफेंस सिस्टम
परेड में आकाश एयर डिफेंस सिस्टम भी दिखाया गया। यह कम दूरी का जमीन से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है। इसे हमला करने आ रहे लड़ाकू विमान, मिसाइल, हेलीकॉप्टर, ड्रोन और अन्य हवाई खतरों को खत्म करने के लिए बनाया गया है।
पिनाका रॉकेट सिस्टम
पिनाका रॉकेट सिस्टम भारतीय सेना का प्रमुख हथियार है। शुरुआत में इसका रेंज करीब 40 किलोमीटर था। इसे बढ़ाकर 75 किलोमीटर किया गया है। एक लॉन्चर में 12 रॉकेट लोड होते हैं। इन्हें मात्र 44 सेकंड में फायर किया जा सकता है। ऐसा करने पर 700x500 मीटर क्षेत्र में सबकुछ खत्म हो जाएगा।