Success Story: नीट और यूपीएससी में असफल होने के बाद भी इस 20 साल की लड़की ने हार नहीं मानी। इंजीनियरिंग में रुचि के चलते उन्होंने नया रास्ता चुना और आज Rolls-Royce में ₹72.3 लाख सालाना की नौकरी कर रही हैं।
Success Story: कहते हैं ना असफलता से डरना नहीं चाहिए, क्योंकि कई बार यही असफलता हमें बड़ी कामयाबी तक पहुंचाती है। कर्नाटक की ऋतुपर्णा के.एस. की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। कुछ साल पहले उन्होंने नीट की परीक्षा दी थी, लेकिन वो पास नहीं कर पाईं। उस वक्त उन्हें लगा कि उनकी सारी उम्मीदें टूट गई हैं और वह भविष्य में कुछ भी अच्छा नहीं कर पाएंगी।
20 साल की उम्र में मिली 72 लाख की नौकरी
ऋतुपर्णा ने सिर्फ 20 साल की उम्र में ऐसा काम किया है, जो कई लोग पूरी जिंदगी में नहीं कर पाते। वह अब ब्रिटेन की जानी-मानी कंपनी Rolls-Royce में जेट इंजन बनाने वाली टीम का हिस्सा बन गई हैं। खास बात ये है कि वह वहां सबसे कम उम्र की महिला इंजीनियर हैं। उनकी सालाना सैलरी 72.3 लाख रुपये है, जो किसी भी युवा के लिए एक सपना हो सकता है।
पिता की सलाह ने बदली जिंदगी
उनकी इस सफलता का रास्ता आसान नहीं था। ऋतुपर्णा पहले NEET परीक्षा में फेल हो गईं, फिर उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की। मगर उनके पिता ने सलाह दी कि वो इंजीनियरिंग करें। उन्होंने पिता की बात मानी और उनका यही फैसला उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी जीत बन गया।
Rolls-Royce में मिला इंटर्नशिप का मौका
पढ़ाई के दौरान उन्होंने खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। गोवा में एक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सिंगापुर, जापान, चीन और रूस जैसे देशों के स्टूडेंट्स से मुकाबला किया और मेडल भी जीते। इसी वजह से उन्हें Rolls-Royce में इंटर्नशिप का मौका मिला। लेकिन उन्होंने ये बात अपने माता-पिता से तब तक छुपाकर रखी, जब तक उन्हें ऑफर की कन्फर्मेशन नहीं मिल गई।
यह भी पढ़ें: जहां अकाल में शिव ने बहाया जल, वहीं बना चमत्कारी भूतेश्वर मंदिर, जानिए सरसेड की सच्ची कथा
शुरुआत में मिला ₹39.58 लाख का पैकेज
ऋतुपर्णा को दक्षिण कन्नड़ डीसी फेलोशिप के लिए चुना गया था जिसमें से सिर्फ 15 छात्रों को रियल वर्ल्ड की समस्याएं सुलझाने का मौका मिलता है। शुरुआत में उन्हें ₹39.58 लाख का पैकेज मिला था लेकिन इंटर्नशिप के दौरान उनके अच्छे काम की वजह से कंपनी ने उनका सैलरी पैकेज बढ़ाकर ₹72.2 लाख सालाना कर दिया।
