सार
कोरोना वायरस को लेकर स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत रविवार को अपने स्वयंसेवकों को ऑनलाइन संबोधित करेंगे। संघ के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी आभासी मंच के माध्यम से संघ प्रमुख अपना भाषण देंगे।
नई दिल्ली. देश में बढ़ते कोरोना के कहर के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत रविवार को अपने स्वयंसेवकों को ऑनलाइन संबोधित करेंगे। संघ ने बुधवार को यह जानकारी दी है। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अनुसार, संघ के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी आभासी मंच के माध्यम से संघ प्रमुख अपना भाषण देंगे।
संघ ने एक ट्वीट में कहा कि भागवत 26 अप्रैल को शाम पांच बजे ‘वर्तमान स्थिति और हमारी भूमिका’ पर संबोधन देंगे। संघ ने कहा, ‘‘आप सभी को परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों के साथ इस सत्र में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है।’’ संघ के सूत्रों ने कहा कि यह संबोधन इस संकट से निपटने के उपायों पर केंद्रित होगा।
भारत में कोरोना की स्थिति
देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि अब तक 650 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के संक्रमण से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार से अधिक है। जबकि 250 से अधिक लोगों ने दम तोड़ दिया है। कोरोना का संक्रमण गुजरात में बढ़ता जा रहा है। यहां आज बुधवार को 94 नए केस सामने आए हैं। जबकि 5 लोगों की मौत हुई है।