सार

संसद सत्र में यूक्रेन की स्थिति पर नियम 193 के तहत चर्चा में 'ऑपरेशन गंगा' का जब जिक्र छिड़ा, तो बात दूर तलक निकली। मोदी सरकार के मंत्रियों ने गर्व से दावा किया कि 'ऑपरेशन गंगा' दुनिया के ऐसे किसी भी ऑपरेशन में सबसे जोखिमपूर्ण और सफल अभियान रहा है। बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध (Russia Ukraine War) के चलते बड़ी संख्या में भारतीय छात्र और नागरिक यूक्रेन में फंस गए थे। उन्हें निकालने 'ऑपरेशन गंगा' अभियान चलाया गया था। इसी मुद्दे पर PM मोदी ने 3 tweet किए हैं।

नई दिल्ली.रूस-यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध (Russia Ukraine War) को 7 अप्रैल को 43वां दिन है। इस युद्ध ने दुनिया के तमाम देशों पर बुरा असर डाला। भारत भी उनमें शामिल है। वहां फंसे भारतीयों को निकालने 'ऑपरेशन गंगा' अभियान चलाया गया था। संसद सत्र में यूक्रेन की स्थिति पर नियम 193 के तहत चर्चा में 'ऑपरेशन गंगा' का जब जिक्र छिड़ा, तो बात दूर तलक निकली। मोदी सरकार के मंत्रियों ने गर्व से दावा किया कि 'ऑपरेशन गंगा' दुनिया के ऐसे किसी भी ऑपरेशन में सबसे जोखिमपूर्ण और सफल अभियान रहा है। बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध (Russia Ukraine War) के चलते बड़ी संख्या में भारतीय छात्र और नागरिक यूक्रेन में फंस गए थे। उन्हें निकालने 'ऑपरेशन गंगा' अभियान चलाया गया था। इसी मुद्दे पर PM मोदी ने 3 tweet किए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने किए 3 tweet
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने ऑपरेशन गंगा और भारत की विदेश नीति को लेकर तीन tweet किए।

1.पिछले कुछ दिनों में संसद ने यूक्रेन की स्थिति और ऑपरेशन गंगा के माध्यम से हमारे नागरिकों को वापस लाने के भारत के प्रयासों पर एक स्वस्थ चर्चा देखी है। मैं उन सभी सांसद साथियों का आभारी हूं, जिन्होंने इस चर्चा को अपने विचारों से समृद्ध किया।

Over the last few days Parliament has witnessed a healthy discussion on the situation in Ukraine and India’s efforts to bring back our citizens through Operation Ganga. I am grateful to all MP colleagues who enriched this discussion with their views.

2.बहस का समृद्ध स्तर और रचनात्मक बिंदु बताते हैं कि जब विदेश नीति के मामलों की बात आती है, तो द्विदलीयता (bipartisanship-द्विपक्षीय संबंधो में एक नई ऐतिहासिक घटना हो सकती है।) कैसे होती है। इस तरह की द्विदलीयता विश्व स्तर पर भारत के लिए शुभ संकेत है।

The rich level of debate and the constructive points illustrate how there is bipartisanship when it comes to matters of foreign policy. Such bipartisanship augurs well for India at the world stage.

3.अपने साथी नागरिकों की सुरक्षा और भलाई की देखभाल करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है। भारत सरकार यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी कि हमारे लोगों को प्रतिकूल परिस्थितियों में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

It is our collective duty to care for the safety and well-being of our fellow citizens and the Government of India will leave no stone unturned to ensure our people do not face any troubles in adverse situations.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की खूब तारीफ
इससे पहले लोकसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऑपरेशन गंगा की सराहना करते हुए कहा था कि इस जैसा अभियान पहले कभी नहीं हुआ। सिंधिया ने यह भी कहा था कि पीएम मोदी ने व्यक्तिगत तौर पर इस अभियान में रुचि दिखाई और उसका नेतृत्व किया। सरकार के चार मंत्रियों को ऑपरेशन के क्रियान्वयन के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देश भेजा। साथ ही यह भी कहा था कि बच्चों के आने के बाद ही आखिरी फ्लाइट से लौटना।

pic.twitter.com/zvG478UNg2

pic.twitter.com/zYvS097TAM

पुरी ने  भी ऑपरेशन गंगा को ऐतिहासिक बताया था
5 अप्रैल को लोकसभा में नियम 193 के तहत यूक्रेन की स्थिति चल रही चर्चा के दौरान पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी(Petroleum and Natural Gas Minister Hardeep Singh Puri) ने ऑपरेशन गंगा को ऐतिहासिक बताया था। उन्होंने दावा किया था कि यूक्रेन पर रूस के हमलों के बीच वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए चलाया गया ‘ऑपरेशन गंगा’ अब तक किसी भी देश द्वारा कहीं भी चलाये गए सबसे सुनियोजित और सफल निकासी अभियानों में एक रहा है। 

दुनिया के किसी दूसरे देश ने ऐसा नहीं किया
संसद में ही केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री वीके सिंह(Vijay Kumar Singh  Minister of State in the Ministry of Road Transport and Highways and Ministry of Civil Aviation) ने कहा था-मोदी सरकार देश की जनता के लिये काम करती है, श्रेय लेने के लिए नहीं। ऑपरेशन गंगा के तहत भारत सरकार ने जो काम किया, वह दुनिया के किसी दूसरे देश नहीं किया।

यह भी पढ़ें-क्राइम करके अब बच नहीं पाएंगे क्रिमिनल्स, ये नया बिल उन्हें 'बिल' से भी खींच लाएगा, जानिए क्या होगा इसमें

यह भी जानें- उड़ानों की संख्या तक बढ़ाई थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ऑपरेशन गंगा की मॉनिटरिंग कर रहे थे। जरूरत पड़ने पर सिर्फ एक दिन में 4 से 7 और इसके बाद 11 तक स्पेशल फ्लाइट्स बढ़ाई गई थीं। हरदीप सिंह पुरी ने संसद में यह तक कहा था-"मैं अपने 39 साल के अनुभव के आधार पर सकता हूं कि ऑपरेशन गंगा अब तक किसी भी देश द्वारा कहीं भी चलाये गये सबसे अच्छी तरह समन्वित और सफल निकासी अभियानों में से एक है।’

यह भी पढ़ें-Russia Ukraine War: सबकुछ तबाह होने पर भी यूक्रेन का विदेशी मुद्रा भंडार 2% बढ़ा, पूर्वी क्षेत्र पर खतरा

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शांति की पहल की
इसी मुद्दे पर संसद में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने साफ-साफ कहा कि भारत जल्द यह युद्ध समाप्त चाहता है। उन्होंने कहा कि शीर्षस्तर पर बातचीत और कूटनीति ही युद्ध का सबसे बेहतर हल है। मंगलवार को लोकसभा में एस जयशंकर ने यूक्रेन मसले पर हुई चर्चा के दौरान ऑपरेशन गंगा को अब तक का सबसे सफल अभियान बताया। उन्होंने बताया कि यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों की पढ़ाई पूरी करने के लिए केंद्र सरकार हंगरी, रोमानिया, पोलैंड और स्लोवाकिया जैसे देशों के सम्पर्क में है।

यह भी पढ़ें-बुचा नरसंहार पर लोकसभा में बोले डॉ. एस जयशंकर-मासूमों की जान लेकर समाधान नहीं निकाला जा सकता है