सार

महाराष्ट्र सरकार ने पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में कमी की है। वहीं, शिवसेना नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब आदित्य पर जेड सुरक्षा होगी। आदित्य वर्ली से विधानसभा चुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं।

मुंबई.  महाराष्ट्र सरकार ने पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में कमी की है। वहीं, शिवसेना नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब आदित्य पर जेड सुरक्षा होगी। आदित्य वर्ली से विधानसभा चुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। 

सुरक्षा में यह बदलाव महाराष्ट्र सरकार की कमेटी ने खतरे की संभावना को देखते हुए किया है। अफसरों के मुताबिक, कमेटी ने 90 से ज्यादा प्रमुख लोगों की सुरक्षा का रिव्यू किया था। 

सचिन से वापस ली गई X सिक्योरिटी
सचिन तेंदुलकर को 2014 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत रत्न दिया था। तब से अभी तक उनके पास X सिक्योरिटी थी। एक्स श्रेणी के तहत एक पुलिसकर्मी हमेशा तैनात रहता है। हालांकि, पूर्व राज्यसभा सदस्य जब भी घर से बाहर निकलते हैं, उन्हें पुलिस एस्कॉर्ट की सुरक्षा मिलती है। मुख्यमंत्री के बेटे आदित्य ठाकरे को जेड सुरक्षा मिली है। अब उनके साथ ज्यादा पुलिस के जवान साथ रहेंगे। इससे पहले उनके पास Y+ सुरक्षा थी। 

शरद पवार पर जेड प्लस सुरक्षा रहेगी
सरकार ने फैसला किया है कि शरद पवार के पास अभी भी जेड प्लस सुरक्षा ही रहेगी। हालांकि, उनके भतीजे अजीत पवार पर जेड सुरक्षा रहेगी। 
 
अन्ना हजारे की सुरक्षा बढ़ाई गई
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की सुरक्षा में भी बदलाव किया गया है। अब उन्हें Y प्लस की जगह जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। उधर, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाइक की सुरक्षा में भी कमी की गई है। उन्हें जेड प्लस की जगह अब एक्स श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। इसके अलावा भाजपा नेता एकनाथ खड़से और राम शिंदे की सुरक्षा में कमी की गई है। 
 
वकील उज्जवल निकम की सुरक्षा भी घटाई गई
मुंबई हमलों समेत कई हाई प्रोफाइल मामलों में सरकार का पक्ष रख चुके वकील उज्जवल निकम के पास अब Y श्रेणी की सुरक्षा होगी। इससे पहले उनके पास जेड प्लस सिक्योरिटी थी।