सार

सेलिब्रिटी और खिलाड़ी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कहर के बीच सोशल मीडिया पर बहुत समय बिता रहे हैं। बुधवार को ऐसा ही कुछ किया है मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने। सचिन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके बचपन की उस जगह का विडियो शेयर किया है जहां वे क्रिकेट की प्रेक्टिस किया करते थे। 

मुंबई. सेलिब्रिटी और खिलाड़ी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कहर के बीच सोशल मीडिया पर बहुत समय बिता रहे हैं। कोई घर का काम करते हुए वीडियो साझा कर रहा है तो कोई फैंस के सवालों का जवाब देने में समय निकाल रहा है। इसी बीच, मशहूर हस्तियों को भी अपनी तस्वीरों और वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए देखा जाता है। बुधवार को ऐसा ही कुछ किया है मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने। सचिन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके बचपन की उस जगह का विडियो शेयर किया है जहां वे क्रिकेट की प्रेक्टिस किया करते थे। 

ऑन्टी के जन्मदिन पर शेयर किया विडियो

दरअसल, सचिन आए दिन किसी न किसी तरह के विडियोज को इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। बुधवार को शेयर किए गए विडियो में देखा जा सकता है सचिन अपनी ऑन्टी का जन्मदिन मनाने उनके मुंबई स्थित आवास पर उनसे मिलने आए हैं। सचिन ने बताया कि उन्होंने बचपर में इस अपार्टमेंट के छोटे से कमरे में चार साल तक बेट और बॉल के साथ प्रेक्टिस की थी। उन्होंने बताया कि मेरी ऑन्टी बचपन की तरह आज भी मुझे उसी तरह प्रेक्टिस के दौरान बॉल डालने को तैयार हैं जैसी वे बचपन में मेरी मदद किया करती थीं।

वड़ा पाव बनाते हुए भी शेयर की थी तस्वीर

इससे पहले तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किचन में वड़ा पाव बनाते हुए खुद की एक तस्वीर साझा की थी। इन फोटोज में बिल्ली भी दिख रही थी, छिपे हुए डिश को देखकर। तेंदुलकर को दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट और वनडे रन भी बनाए हैं।