प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर के संतों ने आत्मनिर्भर भारत के तहत वोकल फॉर लोकल अभियान का समर्थन किया है। समर्थन करने वाले संतों में स्वामी बाबा रामदेव, गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर, सदगुरु, स्वामी अवदेशानंद, देवकीनंदन ठाकुर, देवी चित्रलेखा भी शामिल हैं।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर के संतों ने आत्मनिर्भर भारत के तहत वोकल फॉर लोकल अभियान का समर्थन किया है। समर्थन करने वाले संतों में स्वामी बाबा रामदेव, गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर, सदगुरु, स्वामी अवदेशानंद, देवकीनंदन ठाकुर, देवी चित्रलेखा भी शामिल हैं।

क्या कहा था पीएम मोदी ने?
पीएम मोदी ने सोमवार को जैनआचार्य श्री विजय वल्लभ सुरिश्वर जी महाराज की 151वीं जयंती समारोह के अवसर पर ‘स्टैच्यू ऑफ पीस’ का अनावरण किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था, जिस प्रकार आजादी के आंदोलन की पीठिका भक्ति आंदोलन से शुरू हुई, वैसे ही आत्मनिर्भर भारत की पीठिका हमारे संत-महंत-आचार्य तैयार कर सकते हैं।

पीएम मोदी ने कहा था, हर व्यक्ति तक वोकल फॉर लोकल का संदेश पहुंचते रहना चाहिए। मैं संतों-महापुरुषों से विनम्र निवेदन करता हूं कि आइए, हम इसके लिए आगे बढ़ें।

किस संत ने क्या कहा?
गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर ने कहा, पीएम मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के आवाहन का समर्थन करते हुए हमारे युवाओं ने सोशल मीडिया ElymentsApp बनाया है। दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए SriSriTattva, ArtofLiving पूर्ण रूप से समर्पित हैं।

Scroll to load tweet…


बाबा रामदेव ने कहा, भारत को सभी दिशाओं से आत्मनिर्भर बनाने के लिए और आर्थिक व सांस्कृतिक लूट से बचाने के लिए पतंजलि संस्था व हमारे करोड़ों समर्थक संकल्पित हैं, हम सभी महापुरुषों से भी संपर्क करके इस स्वदेशी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण पुरुषार्थ करके इसे मूर्तरूप देंगे।

Scroll to load tweet…


सदगुरु ने कहा, आत्मनिर्भरता एक मौलिक ताकत है जो एक मजबूत और स्थिर राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन यह सिर्फ प्रतिबद्ध नागरिक के साथ ही संभव है। 

Scroll to load tweet…

स्वामी अवदेशानंद ने कहा, पीएम मोदी का आह्वान अत्यंत प्रेरक है! भारत की संस्कृति संस्कार और उसकी संवेदनाएं कृषि-ऋषि पर आधारित है ! #आत्मनिर्भर_भारत एवं #VocalForLocal जैसे आपके अभियान की सिद्धि एवं राष्ट्र के उन्नयन उत्कर्ष के निमित्त संत-सत्पुरुष व शीर्षस्थ आचार्य एकजुट हैं !

Scroll to load tweet…

ठाकुर देवकीनंद ने कहा, पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल के माध्यम से स्वर्णिम आत्मनिर्भर भारत का निर्माण निसंदेह सकल राष्ट्र के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा। आपके आह्वान पर हमने वोकल फॉर लोकल को जीवन पर्याय बना लिया है। अब स्वदेशी वस्तु और आत्मनिर्भर_भारत ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है।

Scroll to load tweet…

देवी चित्रलेखा ने ट्वीट किया, नरेन्द्र मोदी जी का यह आह्वान प्रशंसनीय और आधुनिक भारत राष्ट्र निर्माण अति आवश्यक है। हमारे ट्रस्ट परिवार द्वारा अधिक उत्साह व निष्ठा से आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल की सफलता के लिए पुरुषार्थ का संकल्प। 

Scroll to load tweet…

पूज्य स्वामीजी ने भी किया समर्थन

Scroll to load tweet…