सार

मोदी सरकार ने मंगलवार को अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया। इसके बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को हिरासत में ले लिया गया। अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर महबूबा मुफ्ती की बेटी सना मुफ्ती ने भी प्रतिक्रिया दी है।

नई दिल्ली. मोदी सरकार ने मंगलवार को अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया। इसके बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को हिरासत में ले लिया गया। अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर महबूबा मुफ्ती की बेटी सना मुफ्ती की भी प्रतिक्रिया आई है। बीबीसी से बातचीत में सना ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे को हटाने के फैसले से कश्मीर के युवा बहुत नाराज हैं और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। युवाओं को फैसले का विरोध करने की भी इजाजत नहीं है। आप कितने दिनों तक लोगों को घरों में बंद कर देंगे। अगर ये फैसला कश्मीरियों के भविष्य के लिए है तो उन्हें जानवरों की तरह क्यों बंद कर दिया गया है?

सना ने राजनीति शास्त्र की पढ़ाई की है। सना ने बताया कि उन्होंने इंग्लैंड की वॉरविक यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस में मास्टर्स किया है। वे दुबई और लंदन में नौकरी भी कर चुकी हैं। लेकिन अब वे ज्यादातर वक्त कश्मीर में ही गुजारती हैं। 

महबूबा मुफ्ती को हरि निवास में रखा गया 
सना ने बताया कि जब उनकी मां को श्रीनगर स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया तो वे घर पर ही मौजूद थीं। सना के मुताबिक, ''कश्मीरी नेताओं को देर रात ही मालूम हुआ था कि उन्हें नजरबंद रखा गया है। मां को हरि निवास में रखा गया है। मैं भी अपनी मां के साथ जाना चाहती थी लेकिन इसकी इजाजत अधिकारियों ने नहीं दी।'' सना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों को भी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि हिरासत कब तक जारी रहेगी। वे सिर्फ ऊपर से आ रहे आदेशों का पालन कर रहे हैं।