सार

आईटीबीपी के महानिदेशक और तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा (Sanjay Arora) को दिल्ली पुलिस का आयुक्त नियुक्त किया गया है। अरोड़ा गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना का स्थान लेंगे।

नई दिल्ली। तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा (Sanjay Arora) को रविवार को दिल्ली पुलिस का आयुक्त नियुक्त किया गया। वह वर्तमान में आईटीबीपी के महानिदेशक हैं। अरोड़ा गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना का स्थान लेंगे।

आधिकारिक आदेश के अनुसार सक्षम प्राधिकारी ने अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेशों (एजीएमयूटी) कैडर में अरोड़ा की अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इनके अधिकारी दिल्ली पुलिस में सेवा करते हैं। 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी अरोड़ा सोमवार को कार्यभार संभालेंगे और अगले आदेश तक पद पर बने रहेंगे।

वीरप्पन का किया था पीछा
संजय अरोड़ा ने चंदन तस्कर वीरप्पन का पीछा करने वाले तमिलनाडु पुलिस एसटीएफ के एसपी के रूप में काम किया है। उन्हें इस कार्यकाल के दौरान बहादुरी के लिए मुख्यमंत्री के वीरता पदक से सम्मानित किया गया था। हाल के इतिहास में यह तीसरी बार है कि एजीएमयूटी कैडर के बाहर के किसी अधिकारी को राष्ट्रीय राजधानी के पुलिस बल का प्रमुख बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- मन की बात: पीएम ने लोगों से की अपील, 2-15 अगस्त तक प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगाएं तिरंगा

1984 बैच के आईपीएस अधिकारी अस्थाना को जुलाई 2021 में दिल्ली के पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था। 1966 बैच के उत्तर प्रदेश-कैडर के आईपीएस अधिकारी अजय राज शर्मा को 1999 में दिल्ली पुलिस का प्रमुख नियुक्त किया गया था। अरोड़ा को पिछले साल अगस्त में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का डीजी नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल जुलाई 2025 तक है। उन्होंने 2002 और 2004 के बीच कोयंबटूर के पुलिस आयुक्त के रूप में काम किया और सीआरपीएफ और बीएसएफ में भी काम किया है। उन्होंने इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है।

यह भी पढ़ें- देश के सबसे बड़े बैंक फ्रॉड केस के एक आरोपी के घर पर मिला अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर, सीबीआई ने किया सीज