सार
महाराष्ट्र में सरकार की तस्वीर साफ हो गई है। शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से बने गठबंधन को 'महाराष्ट्र विकास अघाड़ी' नाम दिया जा रहा है। इसी बीच शिवेसना नेता संजय राउत ने कहा कि 2 दिन में स्थिति बिल्कुल साफ हो जाएगी।
मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार की तस्वीर साफ हो गई है। शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से बने गठबंधन को 'महाराष्ट्र विकास अघाड़ी' नाम दिया जा रहा है। इसी बीच शिवेसना नेता संजय राउत ने कहा कि 2 दिन में स्थिति बिल्कुल साफ हो जाएगी। भाजपा द्वारा शिवसेना को 2.5 साल सीएम पद के ऑफर के सवाल पर संजय राउत ने कहा कि भाजपा अगर इंद्र का सिंहासन भी दे तो भी उसके साथ नहीं जाएंगे।
संजय राउत ने कहा, ये तय है कि पांच साल तक हमारा मुख्यमंत्री रहेगा। कौन मुख्यमंत्री बनेगा, इसका जल्द ही पता चल जाएगा। शिवसेना के विधायक और हम सब चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे ही सीएम बनें।
'शरद पवार ने नहीं बढ़ाया मेरा नाम'
संजय राउत ने उन मीडिया रिपोर्ट को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री पद के लिए उनका नाम बढ़ाया है। संजय राउत ने कहा, हमारी कल रात में ही शरद पवार के साथ बैठक हुई है। शरद पवार ने सीएम के लिए मेरा नाम आगे नहीं बढ़ाया है, महाराष्ट्र की जनता की इच्छा है कि उद्धव ठाकरे सीएम बनें। सभी की भावना है कि उद्धव ठाकरे सीएम बनें, उम्मीद है कि वो इस भावना का सम्मान करेंगे।
सीएम शिवसेना का ही होगा-राउत
संजय राउत ने कहा कि देश की जनता देखेगी कि मुख्यमंत्री पद पर एक शिवसैनिक होगा। उद्धव ठाकरे ने हमेशा के बाद कही है कि मुख्यमंत्री पद पर शिवसैनिक विराजमान होगा, दो दिन में निर्णय हो जाएगा।