महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के आपसी मतभेद के चलते बना सियासी संकट भले ही खत्म हो गया हो लेकिन दोनों पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधना कम नही कर रहीं। 

मुंबई. महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के आपसी मतभेद के चलते बना सियासी संकट भले ही खत्म हो गया हो लेकिन दोनों पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधना कम नही कर रहीं। शिवसेना नेता संजय राउत ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसा। तो वहीं, फडणवीस ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर उद्धव सरकार पर निशाना साधा। 

राउत ने ट्वीट किया, महाराष्ट्र में विरोधी पक्ष ही नहीं रहेगा, यह दावा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विरोधी दल नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई...!

Scroll to load tweet…


फडणवीस ने सरकार पर पहला हमला बोला
भले ही हार मानते हुए फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन उन्होंने गुरुवार को ही संकेत दे दिए कि वे विपक्ष में रहकर शांत नहीं रहने वाले। फडणवीस ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सवाल उठाया। उन्होंने ट्वीट किया, महाविकास अघाडी ने अपना न्यूनतम कार्यक्रम साझा किया। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इसमें मराठवाड़ा, विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र का कोई जिक्र भी नहीं किया गया। उम्मीद है कि नई सरकार इस पर गौर करेगी। 

Scroll to load tweet…