जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को गोवा के राज्यपाल के तौर पर शपथ ली। बम्बई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रदीप नंदराजोग ने राजभवन में मलिक को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले मृदुला सिन्हा राज्यपाल के पद पर थीं।
पणजी. जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को गोवा के राज्यपाल के तौर पर शपथ ली। बम्बई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रदीप नंदराजोग ने राजभवन में मलिक को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले मृदुला सिन्हा राज्यपाल के पद पर थीं।
मलिक इससे पहले जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे। अब जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशाषित राज्यों में जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया है। गिरीश चंद्र मुर्मु को जम्मू-कश्मीर का पहला उपराज्यपाल बनाया गया है।
अब शांति से वक्त बिताएंगे सत्यपाल मलिक
गोवा में राज्यपाल की शपथ लेने के बाद सत्यपाल मलिक ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर, जिसे समस्याओं के लिए जाना जाता है, में सफलता पूर्वक मुद्दों से निपटने के बाद अब यहां शांत और प्रगतिशील जगह पर पहुंचा हूं। मुझे लगता है कि मैं यहां शांति से वक्त बिताउंगा।''
Scroll to load tweet…
