सार
जेम्स बॉन्ड की पहली भूमिका निभाने वाले लीजेंडरी स्कॉटिश अभिनेता और निर्माता सर सीन कॉनरी (Sir Sean Connery) का 90 साल की उम्र में 31 अक्टूबर को निधन हो गया। अब एप्पल (Apple) के फाउंडर स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) के नाम उनका एक लेटर फेसबुक (Facebook) पर वायरल हो रहा है, लेकिन उसे फेक बताया गया।
नई दिल्ली। जेम्स बॉन्ड की पहली भूमिका निभाने वाले लीजेंडरी स्कॉटिश अभिनेता और निर्माता सर सीन कॉनरी (Sir Sean Connery) का 90 साल की उम्र में 31 अक्टूबर को निधन हो गया। अब एप्पल (Apple) के फाउंडर स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) के नाम उनका एक लेटर फेसबुक (Facebook) पर वायरल हो रहा है, लेकिन उसे फेक बताया गया। यह लेटर पहली बार साल 2011 में सैटैरिकल न्यूज वेबसाइट स्कूपर्टिनो (Scoopertino) में प्रकाशित हुआ था। यह कहा जा रहा है कि स्टीव जॉब्स ने सीन कॉनरी को एप्पल का स्पोक्समैन बनने का ऑफर दिया था। उसी के जवाब में यह कथित पत्र सीन कॉनरी ने लिखा था।
जॉब्स जेम्स बॉन्ड सीरीज के थे फैन
स्टीव जॉब्स जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्मों के बहुत बड़े प्रशंसक थे। वे आईमैक कम्प्यूटर (iMac Computer) का नाम 'Double-O-Mac' रखना चाहते थे। जॉब्स 1998 में एक स्पेशल सेलिब्रिटी क्रिसमस ऐड फीचरिंग 007 में सीन कॉनरी को साथ लेकर काम करना चाहते थे।
काफी विनम्र थे सीन कॉनरी
सीन कॉनरी का जो लेटर फेसबुक पर वायरल हुआ है, उसमें अभिनेता ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, वह उनकी नहीं हो सकती। सीन कॉनरी काफी विनम्र स्वभाव के इंसान थे। वे अग्रेसिव लैंग्वेज का इस्तेमाल कभी नहीं करते थे, जैसा कि उस कथित पत्र में है। उस पत्र में स्टीव जॉब्स के लिए सीन कॉनरी के शब्द हैं - "मैं यह एक बार फिर कहना चाहता हूं कि क्या आप अंग्रेजी समझते हैं, मुझे लगता है कि आप नहीं समझते। मैं अपनी अंतरात्मा को एप्पल या किसी और कंपनी के लिए बेच नहीं सकता। आपके पास वैसा कुछ भी नहीं है, जो मुझे पसंद है या मुझे चाहिए। आप एक कम्प्यूटर सेल्समैन हैं और मैं ....जेम्स बॉन्ड।" सीन कॉनरी को जानने वालों का कहना है कि वे ऐसी भाषा का कभी इस्तेमाल नहीं करते थे।
जेम्स बॉन्ड सीरीज की 7 फिल्मों में किया काम
सर सीन कॉनरी ने जेम्स बॉन्ड सीरीज की 7 फिल्मों में काम किया। वे एक लोकप्रिय और बहुत ही सम्मानित अभिनेता थे। उनकी पॉपुलर फिल्मों में 'द अनटचेबल्स', 'मर्डर ऑन द ओरियंट एक्सप्रेस', 'द मैन हू बी किंग', 'द नेम ऑफ द रोज', 'द हंट फॉर रेड अक्टूबर', 'द रॉक' वगैरह शामिल हैं।