Vikram Chip: देश की पहली मेड इन इंडिया चिप विक्रम तैयार हो गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह किसी भी देश के लिए गर्व का पल है।
Made In India Semiconductor Chip: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस में कहा कि दुनिया भारत पर भरोसा करती है और भारत के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर के भविष्य को आकार देने को तैयार है। भारत ने पहली मेड इन इंडिया चिप लॉन्च कर बड़ी सफलता हासिल की है। 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर विक्रम को सेमीकॉन इंडिया 2025 सम्मेलन में पेश किया गया। इसे केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह किसी भी देश के लिए गर्व का पल है।
सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने के लिए तैयार है भारत
बता दें कि विक्रम भारत का पहला पूरी तरह स्वदेशी 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर है। इसे इसरो की सेमीकंडक्टर लैब ने विकसित किया है। यह प्रोसेसर खराब मौसम और कठोर परिस्थितियों में भी काम कर सकता है, इसलिए यह अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्रों के लिए बेहद फायदेमंद है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में पांच सेमीकंडक्टर यूनिट्स बन रही हैं, जिनमें से एक की पायलट लाइन पूरी हो चुकी है और दो अन्य जल्द ही उत्पादन शुरू करेंगी। अश्विनी वैष्णव ने यह भी कहा कि यह भारत की सेमीकंडक्टर आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता के कारण भारत ने सेमीकंडक्टर मिशन शुरू किया, और मात्र साढ़े तीन वर्षों में वैश्विक स्तर पर भारत की क्षमता और भरोसा बढ़ा है।
पीएम मोदी ने ट्रंप पर कसा तंज
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत वैश्विक सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में अगली भूमिका निभाने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि सरकार इस क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए जल्द ही अगली पीढ़ी के सुधार शुरू करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि चुनौतियों के बाद भी इस वित्तीय साल की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी 7.8 प्रतिशत बढ़ी है। उन्होंने अपने बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय सामान पर लगाए गए टैरिफ की ओर भी संकेत किया।
