सार
सरकार ने देश की रक्षा तैयारियों में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए आयुध निर्माणी बोर्ड (Ordnance factory board) को 100 प्रतिशत सरकारी स्वामित्व वाली सात कॉरपोरेट कंपनियों (corporate companies) में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है।
नई दिल्ली। विजयदशमी पर पीएम मोदी देश को सात नई रक्षा कंपनियों (Defence Companies) को देश को समर्पित करेंगे। रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पीएम मोदी (PM Modi) का इसमें वर्चुअल संबोधन होगा। कार्यक्रम शुक्रवार को दोपहर 12.10 बजे आयोजित है। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री और रक्षा उद्योग संघों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
इन सात रक्षा कंपनियों का होगा शुभारंभ
सरकार ने देश की रक्षा तैयारियों में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए आयुध निर्माणी बोर्ड (Ordnance factory board) को 100 प्रतिशत सरकारी स्वामित्व वाली सात कॉरपोरेट कंपनियों (corporate companies) में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। जिन सात नई रक्षा कंपनियों को सूचीबद्ध किया गया है, उनमें म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड (एमआईएल); आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (अवनी); एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (एडब्ल्यूई इंडिया); ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड (टीसीएल); यंत्र इंडिया लिमिटेड (वाईआईएल); इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड (आईओएल) और ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड (जीआईएल) शामिल है।
यह भी पढ़ें: