सार

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूंछ में बुधवार को कई लैंड माइन धमाके हुए। जंगल में लगी आग के चलते लाइन ऑफ कंट्रोल (Line of Control) के पास लगाए गए लैंड माइन फट गए।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास लगाई गई कई बारूदी सुरंगें बुधवार को जंगल की आग के चलते फट गईं। अधिकारियों ने कहा कि एलओसी के दूसरी तरफ लगी आग धीरे-धीरे मेंढर सेक्टर में भारतीय सीमा तक फैल गई, जिससे लगभग आधा दर्जन बारूदी सुरंगें फट गईं। 

दरअसल पूरे एलओसी पर घुसपैठ रोकने के लिए बारूदी सुरंगों को लगाया गया है। इस क्षेत्र में गर्म और शुष्क मौसम है, जिसके चलते जंगल की आग तेजी से फैली है।  दरमशाल ब्लॉक में लगी आग तेज हवाओं के कारण तेजी से फैली, जिसपर सेना की मदद से काबू पाया गया।

जम्मू में भी लगी आग
अधिकारियों ने कहा कि राजौरी जिले में सीमा के पास सुंदरबंदी क्षेत्र में भीषण आग लग गई है। यह गंभीर, निक्का, पंजग्रेए, ब्राह्मण और मुगल सहित अन्य वन क्षेत्रों में फैल गई। आग कालाकोट के कलार, रणथल और चिंगी जंगलों में भी लग गई। 

यह भी पढ़ें- शिवलिंग को फव्वारा बताने वाले मुस्लिम पक्ष को हिंदू पक्ष के वकील ने दी चुनौती, कहा- फव्वारा है तो चलाकर दिखाएं

एक अधिकारी ने कहा कि आग सीमा पार से आई और ऊपरी कांगड़ी व डॉक बन्याद के एलओसी क्षेत्र में फैल गई। जम्मू जिले में भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ कृषि क्षेत्र में भीषण आग लग गई। बीएसएफ की बेली अजमत बोरर आउट पोस्ट (बीओपी) तक आग फैल गई थी, जिसे जवानों ने नियंत्रित किया।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: OBC आरक्षण के साथ होंगे मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव, शिवराज सरकार की हुई जीत