सार
महिला को अर्धबेहोशी की हालत में एक बंद कमरे में ले जाया गया, जहां एक लड़का-लड़की मौजूद थे, इनके तन पर एक भी कपड़ा नहीं था। इसके बाद इस कमरे में महिला के साथ रेप की कोशिश की गई।
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली महिला आयोग (DCW) और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मसाज पार्लर में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने एक महिला को सेक्स रैकेट के चंगुल से बचाया है। Women's Commissionको जानकारी लगी थी कि एक मसाज पार्लर में अनैतिक कारोबार किया जा रहा है। महिला आयोग को की गई शिकायत में इस बात का भी जिक्र था कि एक 27 वर्षीय महिला से दुष्कर्म के प्रयास इस पार्लर में किया गया है। जब पुलिस के साथ महिला आयोग की सदस्य इस मसाज पार्लर में पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर हर कोई हैरान हो गया।
पैसा बहुत है जी... जीडीपी के 53 प्रतिशत कर्ज में डूबा पंजाब हर पांच मिनट में टीवी ऐड पर घिरा
महिला से की गई रेप की कोशिश
महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी, इसके बाद महिला आयोग की कुछ सदस्यों को लेकर पुलिस टीम ने मसाल पार्लर पर धावा बोल दिया । महिला ने आयोग को भेजी शिकायत में कहा था कि वह बेरोजगार है, काम की तलाश में ‘गेटवे मसाज पार्लर, नीतिका टॉवर, आजादपुर’ (Gateway Massage Parlour, Nitika Tower, Azadpur) पहुंची थी। इसके बाद उसे बातों में बहलाकर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ दिया गया, जिसके बाद उसे होश नहीं रहा, महिला को इसी हालत में एक बंद कमरे में ले जाया गया, जहां एक लड़का-लड़की मौजूद थे, इनके तन पर एक भी कपड़ा नहीं था। इसके बाद इस कमरे में महिला के साथ रेप की कोशिश की गई।
Modern Slavery : भारत में 80 लाख लोग आधुनिक गुलामी में जी रहे, यह संख्या दुनियाभर में सबसे बड़ा
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस
शिकायत पर कार्रवाई के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ( Swati Maliwal, President of Delhi Commission for Women ) ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। वहीं आयोग ने हिरासत में लिए गए आरोपियों और मसाज पार्लर से मुक्त कराई लड़कियों की पूरी जानकारी मांगी है।
वेश्यावृत्ति का अड्डा बने मसाज पार्लर
मीडिया को दी गई जानाकरी में स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘हम स्पा, मसाज सेंटरों में जारी अनैतिक धंधों के बार में लगातार लोगों से शिकायत दर्ज कराने की बात कह रहे हैं। आयोग ने राजधानी दिल्ली में मसाज पार्लरों में जारी कई देह व्यापार के अड्डों का भांडापोड़ किया है। हालांकि अभी भी हजारों स्पा में वेश्यावृत्ति की जा रही है। इसकी पुख्ता जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई भी की जा रही है।
सिखों पर हमले के बाद भारत ने USA को दिखाया आईना, कहा - अमेरिका में मानवाधिकार के मुद्दों पर हम भी चिंतित