सार
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत परिसर में बुधवार को तनावपूर्ण माहौल रहा। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने सूचना दी थी कि देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए शरजील इमाम को यहां मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया जाएगा। जिसके बाद वकीलों ने इमाम के विरोध में जमकर नारे लगाए।
नई दिल्ली. दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत परिसर में बुधवार को तनावपूर्ण माहौल रहा। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने सूचना दी थी कि देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए शरजील इमाम को यहां मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया जाएगा। जिसके बाद वकीलों ने इमाम के विरोध में जमकर नारे लगाए।
गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में किया गया पेश
बतादें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने को लेकर मंगलवार को शरजील को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद शरजील को दिल्ली लाया गया जहां से उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान कोर्ट में मौजूद कुछ वकीलों ने शरजील के खिलाफ नारेबाजी की और उनके हाथों में मौजूद पोस्टरों में उसे ‘देशद्रोही’ कहा गया था। उन्होंने उसे फांसी देने की भी मांग की।
विरोध को देखते हुए कोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शरजील इमाम के विरोध को देखते हुए अदालत परिसर के बाहर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए । ताकि कोई चुक ना हो,वहीं एक वकील ने कहा, ‘‘हम यहां उसके खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए हैं जो देश को तोड़ने की बात करता है। सभी वकील ऐसे देशद्रोहियों के खिलाफ एकजुट हैं। उसे जेल से बाहर रहने का हक नहीं है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।’’
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)