सार

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को एक भीषण हादसा हुआ है। 39 कर्मियों (आईटीबीपी से 37 और जेकेपी से 2) को ले जा रही एक बस ब्रेक फेल होने के बाद सड़क किनारे नदी के किनारे गिर गई। ये सैनिक चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रहे थे। 

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल मंगलवार(16 अगस्त) को एक भीषण हादसे का शिकार हो गए। दक्षिण कश्मीर में 39 कर्मियों (आईटीबीपी से 37 और जेकेपी से 2) को ले जा रही एक बस ब्रेक फेल होने के बाद सड़क किनारे नदी के किनारे गिर गई। हादसे में 7 जवानों की मौत की खबर है। ये सैनिक चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, चंदनवाड़ी के पास भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों को ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। व्हीकल्स लुढ़कने से से कई सैनिक घायल हो गए हैं। इन जवानों को अमरनाथ यात्रा के लिए इलाके में तैनात किया गया था। घायलों को श्रीनगर के सेना 92 बेस अस्पताल ले जाया गया।

बताया जाता है कि बस100 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-सेना और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। कई जवानों के सिर में गहरी चोटें आई हैं। गंभीर सैनिकों को एयरलिफ्ट किया गया। बस खाई में लुढ़कते हुए नदी में जाकर टुकड़े-टुकड़े हो गई। आशंका है कि कुछ जवान नदी के बहाव में बह गए। हालांकि प्रशासन इससे इनकार करता है। घटना सुबह 11 बजे की है। अनंतनाग के डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक, घायल जवानों को गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज अनंतनाग में इलाज के लिए भेजा गया है। घटनास्थल पर तुरंत 19 एंबुलेंस रवाना की गई थीं।

राष्ट्रपति ने शोक जताया
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा-जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में आईटीबीपी कर्मियों के अनमोल जीवन का दुखद नुकसान मुझे दुख से भर देता है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुर्घटना में सुरक्षाकर्मियों की मौत पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "मैं घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने और शहीदों की आत्मा की शांति की कामना करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।" 

प्रियंका गांधी ने ट्विट किा-जम्मू कश्मीर-पहलगाम में ITBP जवानों की बस खाई में गिरने से कई जवानों के शहीद होने का दुखद समाचार मिला। शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि एवं शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल जवानों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

बीएमओ सल्लर अनंतनाग ने कहा कि 28 घायल व्यक्तियों को जीएमसी अनंतनाग और एसएमएचएस श्रीनगर में भेजा गया है।

्र

एसडीपीओ पहलगाम फहद टाक के अनुसार, तीन से चार कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी घायल हैं।

जवान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे थे। ये जम्मू-कश्मीर पुलिस की बस में बैठे थे। बस में सवार सभी जवान घायल हुए हैं। 

आईटीबीपी इस हादसे की जांच करा सकती है कि कहीं हादसे के पीछेकोई आतंकी साजिश तो नहीं है।

\

हादसे के बाद रेस्क्यू टीम का इंतजार करते घायल जवान

्र

नदी में गिरने के बाद बस के इस तरह परखच्चे उड़ गए।

घटनास्थल पर रेस्क्यू करती टीम

यह भी पढ़ें
रामपुर में पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए दूध से लदा ट्रक रेलवे ट्रैक पर गिरा, ट्रेनों की आवाजाही में पड़ रहा असर
रेलवे के साहसी TT ने बचाई बुजुर्ग महिला की जान: पीड़िता को गिरता देख, बचाने खुद कूदा, देखें वीडियो