सार

गुरुग्राम में एक युवक ने अपनी 22 साल की लिव-इन पार्टनर(live-in partner) को धोखा(cheating) देने के शक में किचन के चाकू से घोंपकर मार डाला। इसके बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन करके इस मर्डर के बारे में बताया। महिला तीन साल पहले अपने हसबैंड से अलग होकर आरोपी के साथ रह रही थी। बिलासपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। हत्या के बाद आरोपी लाश के पास बैठा रहा।
 

गुरुग्राम. एक छोटा सा शक हसंती-खेलती जिंदगी तबाह कर देता है। एक लिव इन पार्टनर के साथ भी यही हुआ। यहां एक युवक ने अपनी 22 साल की लिव-इन पार्टनर(live-in partner) को धोखा(cheating) देने के शक में किचन के चाकू से घोंपकर मार डाला। इसके बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन करके इस मर्डर के बारे में बताया। महिला तीन साल पहले अपने हसबैंड से अलग होकर आरोपी के साथ रह रही थी। बिलासपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल रसोई का चाकू भी बरामद कर लिया है। 

तीन साल पहले ही अपने हसबैंड से अलग हुई थी महिला
पुलिस के अनुसार महिला पलवल जिले के टिकरी ब्राह्मण की रहने वाली थी, जबकि आरोपी राहुल उर्फ ​​सोनू (25) रेवाड़ी जिले के गांव गुर्जर घाटल का रहने वाला है। महिला करीब तीन साल पहले अपने पति से अलग हो गई थी और जल्द ही सोनू के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में चली गई। पुलिस ने कहा कि वे पहले रेवाड़ी में रह रहे थे और करीब दो दिन पहले राठीवास गांव में किराए के कमरे में चले गए।

सुबह करीब 8 बजे पुलिस को फोन करके दी जानकारी
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि पेंटर सोनू ने शनिवार सुबह करीब आठ बजे पुलिस को फोन किया कि उसने अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी है। आरोपी ने गर्दन पर तीन वार किए। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो महिला खून से लथपथ पड़ी मिली और आरोपी उसके शव के पास बैठा था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और हत्या करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बिलासपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर अजय मलिक ने बताया-"आरोपी को उस पर धोखाधड़ी का संदेह था। दोनों ने आज सुबह उसी मुद्दे पर एक-दूसरे के साथ विवाद किया। आरोपी ने उस पर रसोई के चाकू से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमने आरोपी को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ कर रहे हैं।"

यह भी पढ़ें
खुद से शादी को BJP की महिला नेता ने बताया हिन्दू धर्म के खिलाफ, क्षमा बिंदु के लिए कही आपत्तिजनक बात
टैम्पो से टकराकर पलटते ही बस में लगी भीषण आग, 7 जिंदा जले, 22 पैसेंजरों ने भागकर बचाई जान