सार

रौंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो केरल के कोझिकोड का है। यहां साइकिल चला रहे 7वीं के एक बच्चे पर आवारा कुत्ते ने अटैक कर दिया। CCTV में देख जा सकता है कि अगर बच्चा खुद को न छुड़ाता, तो कुत्ता उसकी जान ले लेता। 

कोझीकोड(Kozhikode). आवारा कुत्तों के आतंक का यह CCTV फुटेज रौंगटे खड़े कर देता है। यह वीडियो केरल के कोझिकोड का है। यहां साइकिल चला रहे 7वीं के एक बच्चे पर आवारा कुत्ते ने अटैक कर दिया। CCTV में देख जा सकता है कि अगर बच्चा खुद को न छुड़ाता, तो कुत्ता उसकी जान ले लेता। हैरानी की बात यह है कि यही कुत्ता एक दिन पहले भी कई लोगों को काट चुका था, बावजूद नगर निगम ने इसे पकड़ने में कोई एक्शन नहीं लिया।

pic.twitter.com/5LhajPL2ev

घर से जैसे ही बच्चा साइकिल चलाकर बाहर निकला, कुत्ता उस पर टूट पड़ा
CCTV में देखा जा सकता है कि 7th क्लास का छात्र घर के बाहर साइकिल चलाने निकला था। कुछ अन्य बच्चे भी इस दौरान वहां मौजूद थे। कुछ ही सेकंड बाद अचानक एक आवारा कुत्ता लड़के की ओर दौड़ता हुआ आया और छलांग मारकर उस पर झपट पड़ा। कुत्ते ने इतनी बुरी तरह से अटैक किया था कि बच्चा साइकिल से नीचे गिर पड़ा। इसके बाद कुत्ते ने  लड़के का पैर पकड़ लिया। कुत्ता उसे अपनी ओर खींच रह रहा था, जबकि बच्चा चिल्लाते हुए उससे खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहा था।

बड़ी मुश्किल में कुत्ते से जान बचाकर भाग बच्चा
लड़का लगातार कुत्ते से खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहा था। जैसे-जैसे लड़का छुड़ाने के लिए कुत्ते पर पैर मारता, कुत्ता उस पर और ताकत से लपक पड़ता। इस बीच कुत्ते ने बच्चे का हाथ काट लिया। कुत्ते ने बच्चे को कई जगहों पर काटा। आखिर में बच्चे ने हिम्मत जुटाकर पूरी ताकत से कुत्ते का सिर झटका। इसके बाद बच्चा वहां से भागा। कुछ देर बाद कुत्ता भी वहां से चला गया।

लगातार हमले कर रहे आवारा कुत्ते
स्थानीय मीडिया के अनुसार, लड़के की पहचान नूरस के रूप में हुई है, जो कोझीकोड के अरक्किनार इलाके में अपनी साइकिल चला रहा था। नूरस के अलावा रविवार को बेपोर कस्बे के पास इसी आवारा कुत्ते ने तीन बच्चों समेत 4 अन्य लोगों पर हमला कर दिया था। जिन बच्चों को इस कुत्ते ने काटा था, उनमें वैगा नाम की 6th में पढ़ने वाली मासूम भी शामिल है। जब 40 वर्षीय शम्सुद्दीन वैगा को बचाने आए, तो कुत्ते ने उस पर भी अटैक कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में रविवार 6 लोगों पर आवारा कुत्तों ने हमला किया।

दिल्ली की घटना से भी सबक नहीं
पिछले दिनों गाजियाबाद में एक इमारत की लिफ्ट के अंदर एक कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया था। ऐसी ही एक अन्य घटना में नोएडा हाउसिंग सोसाइटी में एक पालतू कुत्ते ने लिफ्ट के अंदर एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था। इन मामलों के बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने निवासियों से अपने पालतू जानवरों का रजिस्ट्रेशन कराने को कहा था। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। दिल्ली की ये घटनाएं देशभर के मीडिया में चर्चा का विषय रहीं, बावजूद दूसरे राज्य चेत नहीं रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Horrible video: दिल्ली में भिड़े एक ही समुदाय के दो गुट, युवक का चाकू घोंपकर मर्डर, सामने आईं 2 थ्योरी
सिकंदराबाद के इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम के बैटरी चार्जिंग यूनिट में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, 8 की मौत