Shubhanshu Shukla ISS Return date: भारत के Group Captain शुभांशु शुक्ला, जो ISS पहुंचने वाले पहले भारतीय बने, 15 जुलाई को Mission Akash Ganga के तहत पृथ्वी पर लौटेंगे।
Shubhanshu Shukla return date: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने वाले पहले भारतीय एस्ट्रोनॉट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के वापसी की तारीख तय हो गई है। सफल अंतरिक्ष यात्रा के बाद वह पृथ्वी पर वापसी की तैयारियां कर रहे हैं। यह मिशन‘आकाश गंगा (Akash Ganga)’, Axiom Space Inc., NASA और ISRO के सहयोग का परिणाम है। इस मिशन ने भारत के मानव अंतरिक्ष अभियान (Gaganyaan) की नींव को और मजबूत किया है।
15 जुलाई को होगा Splashdown
ISRO ने पुष्टि की है कि 15 जुलाई 2025 को दोपहर 3:00 बजे (IST) कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का Splashdown होगा। इससे पहले 14 जुलाई शाम 4:30 बजे (IST) को ISS से स्पेसक्राफ्ट का Undocking होगा।
17 दिन की ऐतिहासिक यात्रा, 60 से अधिक प्रयोग व रिसर्च
25 जून को फ्लोरिडा के Kennedy Space Center से रवाना हुए इस दल में शुभांशु के साथ कमांडर पेगी व्हीटसन, मिशन स्पेशलिस्ट Sławosz Uznanski-Wisniewski और Tibor Kapu भी शामिल हैं। 26 जून को ISS पर डॉक करने के बाद से इन चारों अंतरिक्ष यात्रियों ने 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग और 20 से ज्यादा Outreach Events किए हैं।
भारतीय वैज्ञानिक प्रयोगों ने बढ़ाया सम्मान
मिशन के दौरान शुभांशु शुक्ला ने भारत-विशेष 7 माइक्रोग्रैविटी प्रयोग सफलतापूर्वक पूरे किए। ये सभी प्रयोग पृथ्वी पर विस्तृत विश्लेषण के लिए लाए जाएंगे जो भारत की भविष्य की Planetary Missions और Space Habitation Programs में मदद करेंगे।
- Tardigrades: भारतीय प्रजातियों का माइक्रोग्रैविटी में व्यवहार
- Myogenesis: मानव मांसपेशी कोशिकाओं पर प्रभाव
- Methi & Moong Sprouting: अंतरिक्ष कृषि के लिए बीज अंकुरण
- Cyanobacteria Growth: जीवन समर्थन प्रणाली के लिए अध्ययन
- Microalgae, Crop Seeds, और Voyager Display से जुड़े प्रयोग अंतिम चरण में हैं।
ISRO का चिकित्सा निगरानी और रिहैब प्रोग्राम
ISRO के Flight Surgeons मिशन की शुरुआत से शुभांशु शुक्ला के स्वास्थ्य और मनोवैज्ञानिक स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार वह अच्छे स्वास्थ्य और उत्साह में हैं। पृथ्वी पर लौटने के बाद वह 7 दिन के Rehabilitation Program में हिस्सा लेंगे ताकि शरीर को फिर से पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण स्थितियों के लिए तैयार किया जा सके।
राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में भारत का दूसरा बेटा
शुभांशु शुक्ला भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री बन चुके हैं इससे पहले विंग कमांडर राकेश शर्मा ने 1984 में सोवियत मिशन में उड़ान भरी थी। लेकिन शुभांशु, भारत के पहले ऐसे अंतरिक्ष यात्री हैं जो अमेरिका के सहयोग से ISS तक पहुंचे और देश के पहले वाणिज्यिक मिशन Akash Ganga का हिस्सा बने।
देश कर रहा है इंतजार ‘शक्स’ के स्वागत का
‘Shux’ के नाम से मशहूर शुभांशु शुक्ला के पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। जैसे ही उनका स्पेसक्राफ्ट कैलिफोर्निया के पास स्प्लैशडाउन करेगा, भारत का वैज्ञानिक समुदाय इस क्षण को गर्व और गौरव के साथ देखेगा। देश में उनके भव्य स्वागत की तैयारियां भी जोरों पर हैं।
