सार

बेंगलुरु एयरपोर्ट (Bengaluru Airport) पर रविवार सुबह 5:15 बजे एक बस पोल से टकरा गई, जिससे 10 यात्री घायल हो गए। किसी घायल को गंभीर चोट नहीं लगी है।

बेंगलुरु। बेंगलुरु एयरपोर्ट (Bengaluru Airport) पर रविवार सुबह हादसा हुआ। सुबह करीब 5:15 बजे टर्मिनल वन से टर्मिनल टू के बीच चलने वाली एक बस पोल से टकरा गई। हादसे में 10 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया। किसी घायल को गंभीर चोट नहीं लगी।

 

 

हादसा क्यों हुआ? यह अभी पता नहीं चला है। हादसे का शिकार हुए बस के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि बस का अगला हिस्सा टक्कर की वजह से बहुत अधिक क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे की जांच की जा रही है।

बस में सवार थे 17 यात्री

बेंगलुरु केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चलने वाली इस शटल बस में 17 यात्री सवार थे। हादसे में घायल होने वाले दस लोगों में एक बच्चा भी शामिल है। बस में केबिन क्रू के दो सदस्य भी सवार थे। हादसे के बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने तुरंत घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया।

कर्नाटक पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ऐसी भी रिपोर्ट आई है कि हादसा ड्राइवर को झपकी आने के चलते हुआ। बस T1 और नए लॉन्च किए गए T2 के बीच चलती है। दोनों टर्मिनल के बीच की दूरी एक किलोमीटर से भी कम है। अधिकांश घरेलू एयरलाइनों ने नए टर्मिनल से परिचालन शुरू कर दिया है। 1 सितंबर से अंतरराष्ट्रीय परिचालन को नए टर्मिनल 2 में ट्रांसफर किया जाएगा। सभी घरेलू एयरलाइंस पुराने टर्मिनल से ऑपरेट होंगी।