कर्नाटक के CM सिद्धारमैया पर 43 लाख की घड़ी पहनने का आरोप लगा है। BJP ने उन्हें 'नकली समाजवादी' कहा है। यह विवाद 2016 में भी हुआ था। उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने उनका बचाव किया है।
बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की घड़ी को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सिद्धारमैया 43 लाख रुपये की घड़ी पहनते हैं। यह आलोचना उस घड़ी को लेकर की जा रही है, जिसे सिद्धारमैया ने हाल ही में उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के घर जाते समय पहना था। बीजेपी तंज कस रही है कि खुद को समाजवादी कहने वाले सिद्धारमैया को इतनी महंगी घड़ी पहनने में कोई दिक्कत नहीं है। सामने आई तस्वीरों से साफ है कि डीके शिवकुमार भी उसी ब्रांड की घड़ी पहने हुए हैं।
18 कैरेट रोज़ गोल्ड से बनी है यह घड़ी
सिद्धारमैया के पास मशहूर वॉच ब्रांड कार्टियर की रोज़ गोल्ड कलर की लग्ज़री घड़ी है। यह सैंटोस डी कार्टियर सैंटोस कलेक्शन की सबसे महंगी घड़ियों में से एक है। इस घड़ी का आकर्षण इसका डायल और ब्रेसलेट है, जो पूरी तरह से 18 कैरेट रोज़ गोल्ड से बना है। घड़ी में सेल्फ-वाइंडिंग मैकेनिकल मूवमेंट है। घड़ी की चेन में लगे स्क्रू 1904 के असली सैंटोस डिज़ाइन की इंडस्ट्रियल खूबसूरती को दिखाते हैं। नीले रंग का क्राउन भी इस घड़ी का एक आकर्षक हिस्सा है।
क्रेडिट कार्ड से शिवकुमार ने खरीदी 24 लाख की घड़ी
इन आलोचनाओं पर डीके शिवकुमार ने जवाब दिया कि उन्होंने यह घड़ी अपनी मेहनत की कमाई से खरीदी है। उन्होंने यह घड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान खरीदी थी। इसकी कीमत 24 लाख रुपये है। पेमेंट क्रेडिट कार्ड से किया गया था और इसके रिकॉर्ड भी मौजूद हैं। शिवकुमार का कहना है कि इसकी जांच की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया को भी घड़ी खरीदने और पहनने का अधिकार है। हो सकता है कि यह उन्हें उनके बेटे या पत्नी ने तोहफे में दी हो। शिवकुमार ने कहा कि उन्हें उस घड़ी के बारे में जानकारी नहीं है।
70 लाख रुपये की घड़ी पहनते हैं सिद्धारमैया?
इससे पहले भी बीजेपी सिद्धारमैया के खिलाफ लग्ज़री घड़ी को लेकर सामने आ चुकी है। 2016 में बीजेपी ने प्रचार किया था कि सिद्धारमैया 70 लाख रुपये की घड़ी पहनते हैं। इसके बाद उन्होंने सफाई दी थी कि वह घड़ी उन्हें एक दोस्त ने तोहफे में दी थी। बाद में उस घड़ी को सरकारी संपत्ति घोषित कर दिया गया था। बीजेपी ने एक्स पर पुरानी और नई तस्वीरें शेयर करते हुए सिद्धारमैया को 'नकली समाजवादी' कहकर तंज कसा है। इस प्रचार का जवाब देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के लाखों के कोट, सूट और चश्मे पहनने का मुद्दा उठा रहे हैं।
