सार

आईएएस अधिकारी नारायण और श्रम आयुक्त आर एल ऋषि पर अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पोस्टिंग के दौरान 21 साल की महिला के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगा है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
 

नई दिल्ली। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पोस्टिंग के दौरान 21 साल की एक युवती के साथ गैंगरेप का आरोप IAS ऑफिसर और लेबर कमिश्नर पर लगा है। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी (Special Investigation Team) का गठन किया गया है। पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। महिला ने 1990 बैच के आईएएस अधिकारी नारायण और श्रम आयुक्त आर एल ऋषि पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है।

महिला ने पुलिस को बताया है कि दो बार इन दोनों अधिकारियों ने उसका यौन शोषण किया था। महिला की शिकायत पर एबरडीन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। नारायण के खिलाफ गंभीर आरोपों की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है। नारायण वर्तमान में दिल्ली वित्तीय निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात है।

आरोपियों ने दो बार किया था गैंगरेप
महिला ने 21 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया था कि अप्रैल और मई में दो बार उसके साथ गैंगरेप किया गया। उसने सबूत के लिए तत्कालीन मुख्य सचिव के आवास के सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित करने का अनुरोध किया था। महिला ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें- जलने की गंध आई तो मुंबई लौटा बेंगलुरु जा रहा आकासा एयर का विमान, पक्षी के टकराने से हुई थी गड़बड़ी

नौकरी की तलाश कर रही थी महिला
महिला ने दावा किया कि वह नौकरी की तलाश कर रही थी। उसे एक होटल मालिक के माध्यम से ऋषि से मिलवाया गया था। ऋषि उसे नारायण के घर ले गया था। वहां शराब पीने को कहा गया, लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों ने उसके साथ बेरहमी से यौन शोषण किया। दो सप्ताह बाद उसे मुख्य सचिव के घर पर बुलाया गया। वहां भी दोनों अधिकारियों ने महिला के साथ यौन शोषण किया। उसे धमकी दी गई कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। 

यह भी पढ़ें- जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही मिल जाएगा नवजात बच्चे का आधार कार्ड, जल्द सभी राज्यों में शुरू होगी सुविधा