सार
नींद की गोलियां खाना सेहत के लिए नुकसानदायक है। कई बार लोग तनाव दूर करने के लिए भी नींद की गोलियां खाकर सो जाते हैं। ये उनके ब्रेन पर इफेक्ट करता है। यूपी की छात्रा नींद की गोली खाने के कारण अस्पताल पहुंच गई। जानें क्या हैं इसके साइड इफेक्ट्स…
नेशनल डेस्क। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सभी को टेंशन रहती है। किसी को काम की टेंशन, किसी को एग्जाम की टेंशन तो किसी को घरेलू टेंशन रहती है। ऐसे में कई बार परेशान होने के कारण हम रिलेक्सेशन के लिए नींद की गोलियां खाने लगते हैं ताकि साउंड स्लीप ले सकें लेकिन ये नुकसानदायक होती हैं। डॉक्टर्स भी किसी प्रकार की स्लीपिंग पिल्स लेने से मना करते हैं और बिना चिकिस्कीय सलाह के इसे खाना तो जानलेवा भी हो सकता है।
एग्जाम के टेंशन में छात्रा ने खा रखी थी नींद न आने की दवा
यूपी से एक मामला सामने आया है जिसमें एक छात्रा ने नींद की ऐसी दवा खा रखी थी जो सामान्य दवाओं से अलग थी। छात्रा दसवीं कक्षा में है और बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए देर रात पढ़ाई करती है। ऐसे में छात्रा ने खतरनाक नींद की गोली खाई थी जो कि मार्केट में पूरी तरह से बैन है और डॉक्टर भी इसे कभी नहीं लिखते हैं।
नींद की गोली खाने के हैं साइड इफेक्ट्स
नींद की गोलियां खाने सेहत के लिए हमेशा ही नुकसानदायक रहता है। कई बार नींद की गोली आपकी बॉडी को सूट नहीं करती जिसके गंभीर परिणाम आपको भुगतने पड़ते हैं। यदि आप दमा, बीपी या अन्य किसी बीमारी से पीड़ित हैं। क्योंकि नींद की गोली आपके सांस लेने की प्रक्रिया पर असर डालती है।
ये हैं साइड इफेक्ट्स
- हाथ-पैर में झुनझुनाहट
- भूख कम लगना या न लगना
- एसिडिटी या गैस और पेट दर्द की शिकायत
- चक्कर आना या बेहोशी महसूस होना
- मुंह और गले में ड्राइनेस, कमजोरी
- सिर दर्द, सीने में जलन
- याददाश्त कमजोर होना या दिमाग कम काम करना
आतंकी जो दवा खाते हैं वह खा रहे स्टूडेंट्स
एग्जाम का प्रेशर झेल रहे स्टूडेंट्स की बल्ड की की जांच में Modafinil नाम की खतरनाक स्लीपिंग पिल्स होने की बात सामने आई थी। यह टैबलेट इललिए खाई जाती है कि नींद न आए। इसे खाने से 40 घंटे तक इंसान को नींद नहीं आती है। आतंकवादी कई बड़े ऑपरेशन के लिए ये दवा खाते हैं। 26/11 हमले में मारे गए आतंकियों के पास से यही गोलियां मिली थीं।
बिना डॉक्टरी सलाह के न लें
नींद की गोलियां आपके स्वास्थय में होने वाली सामान्य एक्टिविटी को भी धीरे-धीरे बिगाड़ देती है। ज्यादा देर जागने के लिए दवाएं खाना शरीर के लिए बड़ी बीमारी बुलाने के बराबर है। ऐसे में बिना डॉक्टरी सलाह के कभी भी स्लीपिंग पिल्स न खाएं।